पटना में कांग्रेस की रैली में अव्यवस्था, RSS के अनुशासित आयोजन से तुलना

2-2.jpeg

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज कांग्रेस द्वारा आयोजित एक रैली में चंद हज़ार लोगों की भीड़ जुटी, लेकिन भारी अव्यवस्था ने आयोजन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय की कमी और अनुशासनहीनता के कारण रैली में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दूसरी ओर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आयोजनों का अनुशासन हमेशा चर्चा में रहता है। सामान्य दिनों में होने वाले RSS के कार्यक्रमों में लाखों लोग जुटते हैं, फिर भी एक सिपाही की ज़रूरत नहीं पड़ती। हाल ही में दिल्ली के विज्ञान भवन में RSS द्वारा आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला इसका उदाहरण है। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महत्वपूर्ण व्यक्ति (MIP) और अति-महत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP) शामिल हुए, और सारी व्यवस्था स्वयंसेवकों ने बिना किसी बाहरी सहायता के संभाली।

पटना की कांग्रेस रैली में अव्यवस्था की वजह पार्टी की आंतरिक कार्य संस्कृति को माना जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस में “गणेश परिक्रमा” का कल्चर हावी है, जहां कार्यकर्ता और नेता शीर्ष नेतृत्व के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने में व्यस्त रहते हैं। पार्टी में नेतृत्व का भविष्य तय माना जाता है, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और भविष्य में उनके बच्चों—रैहान वाड्रा और मिराया वाड्रा—के नाम शामिल हैं। इस कारण कार्यकर्ताओं का ध्यान संगठनात्मक कार्यों के बजाय नेताओं की चाटुकारिता पर रहता है।

स्थानीय स्तर पर भी यही स्थिति है। बिहार के छोटे नेता दिल्ली से आए बड़े नेताओं के होटलों के बाहर मंडराते हैं, जबकि कार्यकर्ता इन स्थानीय नेताओं के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं। नतीजतन, ज़मीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। रैली में मंच व्यवस्था से लेकर भीड़ प्रबंधन तक में खामियां साफ दिखीं। कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की और अव्यवस्थित भीड़ ने आयोजन की छवि को धूमिल कर दिया।

वहीं, RSS के आयोजनों में स्वयंसेवकों का अनुशासन और समर्पण एक मिसाल है। विज्ञान भवन के कार्यक्रम में सैकड़ों MIP और VIP की मौजूदगी में स्वयंसेवकों ने ट्रैफिक प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था, और अन्य कार्यों को बखूबी संभाला। RSS का संगठनात्मक ढांचा और स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण इस तरह का है कि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी बिना किसी बाहरी दबाव के निभाता है।

कांग्रेस की इस रैली ने एक बार फिर पार्टी की कार्य संस्कृति और नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। जब तक चाटुकारिता और परिवारवाद का बोलबाला रहेगा, ऐसी अव्यवस्था बनी रहेगी। दूसरी ओर, RSS का अनुशासित मॉडल अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा का काम करता है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top