पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सूचना प्रसारण मंत्री से मिला

3-22.jpeg

दिल्ली : विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमरीका यात्रा के दौरान एक भारतीय पत्रकार के साथ मारपीट के मामले को लेकर आज दिल्ली में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।दरअसल डेल्लास में भारतीय पत्रकार रोहित शर्मा के साथ राहुल गांधी की एडवांस टीम के सदस्यों ने मारपीट और बदसलूकी की। रोहित शर्मा ओवरसीज काँग्रेस के अध्यक्ष श्री सैम पित्रोदा का इंटरव्यू ले रहे थे और जब उन्होंने सैम पित्रोदा से बांग्लादेश के हिंदुओं पर सवाल पूछा तब उन पर हमला कर दिया गया।आज 18 सितम्बर को दिल्ली के पत्रकारों ने इसके विरोध में प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पत्रकार पर हमले के विरोध में राहुल गांधी से माफी मांगने और रोहित शर्मा पर हमला करने वाले राहुल गांधी के सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए पत्रकारों के ज्ञापन को प्रेस काउंसिल में भेजने का आश्वासन दिया।

………………………………………………………

श्री आश्विन वैष्णव, 18/09/2024

सूचना और प्रसारण मंत्री भारत सरकार

विषय : अमेरिका में काँग्रेस के नेता सैम पित्रोदा की मौजूदगी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सहयोगियों द्वारा पत्रकार पर हमला और उसके उत्पीड़न के संबंध में विरोध दर्ज कराने हेतु

हम सभी भारत के पत्रकार अमेरिका में श्री राहुल गांधी के सहयोगियों द्वारा एक भारतीय पत्रकार पर हमले और उनके उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाई की मांग करते हुए यह ज्ञापन आपको सौंप रहे हैं।
दरअसल काँग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे, अमेरिका में इंडिया टुडे ग्रुप के एक पत्रकार ने इस दौरे के संबंध में ओवरसीज काँग्रेस के अध्यक्ष श्री सैम पित्रोदा की सहमति से उनका एक इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू के अंत में इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले से जुड़ा एक सवाल पूछा। राहुल गांधी के सहयोगियों को पता नहीं यह सवाल पूछना क्यों आपत्तिजनक लगा, इतना आपत्तिजनक कि उन्होंने पत्रकार रोहित शर्मा पर हमला बोल दिया । पत्रकार से हाथापाई की गई, उन्हें धक्का दिया गया और उनका मोबाईल फोन छीन लिया गया । रोहित शर्मा ने बताया कि इसके बाद राहुल गांधी की एडवांस टीम ने विदेशी धरती पर उन्हें तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उनके मोबाइल फोन में रिकार्ड किया गया इंटरव्यू डिलीट कर दिया। राहुल गांधी के सहयोगियों द्वारा अमेरिका में भारतीय पत्रकार पर इस शर्मनाक हमले की हम सभी पत्रकार कड़ी निंदा करते हैं और हम चाहते हैं कि यदि काँग्रेस पार्टी स्वयं से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई नहीं करती और यदि राहुल गांधी इसके लिए माफी नहीं मांगते तो भारतीय एजेंसियाँ इस मामले में उचित कानूनी कार्यवाई करें ।

सादर
हम भारत के पत्रकार

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top