पहचानिए…

images-5.jpeg

अजी हाँ

A Team और B Team एक ही खेल, दो चेहरे

जब भी इस देश पर हमला होता है तो एक A-Team होती है और एक B-Team..

A-Team हथियार उठाती है, और B-Team नैरेटिव..

A-Team बम लगाती है जैसे पुलवामा में लगाया था, जैसे उरी में लगाया था, जैसे पहलगाम में किया गया, और अब दिल्ली में..इनका काम है खून बहाना, डर फैलाना, और देश के भीतर नफ़रत का बीज बो देना..

फिर आती है B-Team कलम और कैमरा लेकर..
जो कहती है कहीं ये इनसाइड जॉब तो नहीं?
जो कहती है ये इलेक्शन जीतने की साज़िश ती नहीं..

A-Team पाकिस्तान की लैब में बनती है
B-Team भारत के अंदर से ट्रेंड करती है
A-Team बारूद से हमला करती है
B-Team ट्वीट से

पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए तो A-Team ने धमाका किया, B-Team ने कहा, चुनाव से पहले सरकार को फायदा मिलेगा।

जब भारत ने बालाकोट में जवाब दिया तो वही B-Team बोली कितने मरे, सबूत कहाँ हैं?

यानी जिनके लिए आतंकी सिर्फ “मिसगाइडेड यूथ” हैं,
उनके लिए भारत की सेना “ओवररिएक्टिंग गवर्नमेंट एजेंसी” है।

सेम स्क्रिप्ट, सेम सिंक, सेम टूलकिट हर बार..

पहलगाम में भी यही खेल हुआ, और अब दिल्ली धमाकों में वही पैटर्न दोहराया जा रहा है..

A-Team ने हमला किया, B-Team ने भारत की ही नीयत पर सवाल उठाया..और दोनों का निशाना एक ही है भारत का बहुसंख्यक समाज, भारत का मनोबल, और भारत का नेतृत्व।

A-Team की गोलियाँ शरीर पर लगती हैं,
B-Team के झूठ दिमाग पर।
एक देश को घायल करती है, दूसरी उसके विश्वास को
एक C टीम भी होती है जो इन्हें ऐम्प्लीफ़ाई करती है..

कांग्रेस और उनके जैसे सोच वाले लोगों को समझना चाहिए ये “Pakistan vs perception” का गेम है।
और इसमें B-Team हर बार पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर उसके लिए ही बैटिंग करती नज़र आती है..

कौन बारूद से हमला करता है, और कौन बयान से।
कौन दुश्मन के साथ खड़ा है, और कौन देश के साथ..ये देश अच्छे से जानता है..

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top