प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीसीएस द्वारा लिए गए निर्णयों का देश भर में समर्थन

pr0hi7ao_pm-narendra-modi_625x300_15_April_24.jpeg.webp

दिल्ली। मोदी के निर्णयों के समर्थन में देश भर के व्यापारी अब नहीं करेंगे पाकिस्तान से कोई व्यापार।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस ) द्वारा पाहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में लिए गए कड़े और निर्णायक कदमों का कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने पुरजोर समर्थन किया है।*कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज यह घोषणा करते हुए कहा की अब से भारत के व्यापारी पाकिस्तान से कोई व्यापार नहीं करेंगे अर्थात् हर प्रकार का आयात या निर्यात पाकिस्तान के साथ व्यापारी नहीं करेंगे ।

  कल 25 एवं 26 अप्रैल को भुवनेश्वर में कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक हो रही है जिसमें पाकिस्तान से व्यापार न करने का निर्णय अधिकृत रूप से लिया जाएगा। बैठक में देश के लगभग सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता भाग लेंगे।

 व्यापारियों में इस नृशंस आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश और पीड़ा है। देश भर के व्यापारी समुदाय के संगठनों ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की है और जगह जगह व्यापारी संस्थाएं आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने रोष और आक्रोश का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय चेयरमैन श्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के व्यापारिक संबंध तुरंत समाप्त करने की मांग की है। यह समय है जब देश की संप्रभुता और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। व्यापारियों का मानना है कि पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर भी करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

 कैट ने देश के समस्त व्यापारिक संगठनों से भी अपील कि  है कि वे पाकिस्तान से होने वाले किसी भी प्रकार के आयात या निर्यात व्यापार को पूरी तरह बंद करें और देशहित में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top