*पूर्वोत्तर के इस शताब्दी के सबसे बड़े शोक से पूरी तरह बेख़बर है मीडिया*

media_shweta_1562571305_749x421.jpeg

Caption: Aaj Tak

दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने जीवन में किसी कलाकार के लिए यह पागलपन यह प्रेम नहीं देखा जैसा ज़ुबीन को लेकर आसाम और पूर्वोत्तर में है। दो दिन से एक पूरा प्रदेश ग़म में जैसे ठहर सा गया है, गलियाँ-सड़क-चौराहे भरे पड़े हैं उसके रोते-बिलखते चाहने वालों से।

मुख्यमंत्री से लेकर गोद में शिशु लेकर रास्तों पर खड़ी माँएँ उसके गाने गा-गाकर रो रहीं हैं। लेकिन नेशनल मीडिया में किसी ने इस महान कलाकार के अपने लोगों से इस कदर जुड़ाव पर कोई विशेष कार्यकम नहीं किया। खैर ज़ुबीन का काम और नाम इन लोगों की आत्ममुग्धता से बहुत बड़ा है 💔🙏

“तुम्हारी बज़्म से बाहर भी एक दुनिया है,
मेरे हुज़ूर बड़ा जुर्म है ये बेख़बरी…।”

कुमार विश्वास

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top