राज ठाकरे को खुला छोड़ना देश के अमन-चैन के लिए खतरा: अनूप पांडेय

2-2-2.jpeg

मुंबई में छिड़े भाषा विवाद पर हिंदू संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अनूप पांडेय ने राज ठाकरे पर किया कड़ा प्रहार

नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और हिंदू संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अनूप पांडेय ने मुंबई में छिड़े भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे मुंबई में गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। वो लगातार भाषा विवाद को हवा दे रहे हैं। इसके कारण मुंबई में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब से लेकर असम और बंगाल तक के करोड़ों लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राज ठाकरे के विघटनकारी और विखंडनकारी राजनीतिक षड्यंत्र के कारण मुंबई के साथ पूरे देश में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अनूप पांडेय ने कहा कि ऐसी स्थिति में राज ठाकरे को खुला छोड़ना देश के अमन-चैन के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में बाहरी लोगों को सरेआम मारने पीटने का ऐलान करने की गुंडागर्दी करने वाले राज ठाकरे को रासुका के तहत जेल में डालना जरूरी है। अनूप पांडेय ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बाल ठाकरे ने हिंदू समाज की एकता और अखंडता को अपने खून पसीने से सींचने का काम किया उन्हीं की संतान और उनके परिवार के लोग आज हिंदुत्व को कटघरे में खड़ा करने का काम कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे नफरत फैलाकर और क्षेत्रवाद का हवा देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने का ख्वाब देख रहे हैं, जबकि उनको मालूम होना चाहिए कि उनका यह सपना अब कभी पूरा नहीं होगा।

मुंबई और पूरे देश की जनता राष्ट्र और समाज के विभाजन की मानसिकता रखने वाले किसी व्यक्ति को कभी सत्ता नहीं दे सकती है। अनूप पांडेय ने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को यह मालूम होना चाहिए की मुंबई के विकास में बाहरी लोगों का भी अमूल्य योगदान है। मुंबई हमले के दौरान उत्तर प्रदेश बिहार आदि प्रति के लोगों ने ही अपनी जान की बाजी लगाकर मराठी लोगों के जीवन की भी रक्षा की थी उस समय किसी ने नहीं देखा कि कौन किस क्षेत्र, जाति और धर्म का है, सभी ने मानवता का परिचय देते हुए उस त्रासदी में सहयोग करने का काम किया। अनूप पांडेय ने कहा कि राज ठाकरे को यूपी के रहने वाले मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया द्वारा पूछे गए उन सवालों का जवाब देना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा है कि 26/11 को हुए मुंबई हमले में कई लोगों की उन्होंने जान बचाई थी। प्रवीण तेवतिया ने कहा है कि जब 26/11 का आतंकवादी हमला हुआ, तो राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा छिप गए और कहीं नहीं मिले। राज ठाकरे खुद गायब रहे। अनूप पांडेय ने कहा कि प्रवीण तेवतिया ने गैर मराठी होते हुए भी मुंबई हमले में कई लोगों की जान बचाई थी और जिनकी जान बची उनमें कई मराठी भी शामिल रहे। लोगों की जान बचाने वाले सैनिक और सेना के काफी अधिकारी यूपी और बिहार के ही थे जिन्होंने मराठियों के प्राणों की भी रक्षा की। अनूप पांडेय ने कहा कि 2008 में भी राज ठाकरे ने इसी तरह की गुंडागर्दी यूपी-बिहार और अन्य राज्यों के लोगों से की थी।

राज के उकसावे पर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बाहरी लोगों को जगह-जगह पर मारा पीटा था। अनूप पांडेय ने कहा कि भाषा और क्षेत्रवाद के नाम पर देश और हिंदू समाज को बांटने की राजनीति हिंदू संघर्ष समिति किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर राज ठाकरे पर तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत शिकंजा नहीं कसा गया तो हिंदू संघर्ष समिति इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। अनूप पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि इस मामले में राज ठाकरे के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि मुंबई में रहने वाले बाहरी लोग भय मुक्त होकर रह सकें।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top