डॉ. महेश कौशिक
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय नार्थ कैम्पस सर शंकर लाल सभागार में गुजरात के पूर्व राज्यपाल व प्रख्यात साहित्यकार स्व श्रध्देय ओम प्रकाश कोहली जी की स्मृति में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
प्रख्यात शिक्षाविद व चिंतक प्रो राजकुमार भाटिया जी ने स्व. श्री ओम प्रकाश कोहली जी का स्मृति परिचय दिया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए कोहली जी सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। उनपर एक पुस्तक की आवश्यकता को महसूस करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही कोहली जी के जीवन पर पुस्तक आएगी। उन्होंने कहा कि कोहली जी अति सज्जन व्यक्ति थे। वह बीजेपी के नहीं थे लेकिन उनको दिल्ली का अध्यक्ष बनाया गया। उस समय तीन संगठन का कार्य देखते थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनकी सज्जनता के कारण आपातकाल में जेल भेज दिया गया। प्रख्यात शिक्षाविद अतुल भाई कोठारी ने स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि न केवल एन डी टी एफ का नेतृत्व उन्होंने किया अपितु अनेक संगठनों में अपने कार्य, शुचिता एवं व्यक्तित्व की छाप छोड़ी जो शिक्षा, राजनीति और अन्य क्षेत्रों में कार्यकताओं का मार्गदर्शन करती रहेगी। आज के व्याख्यान का विषय ‘राजनीति और शुचिता’ उनके व्यवहार से मेल खाता है। राज्यपाल रहते हुए वह राज्यपाल भवन में रहने वाले कर्मचारियों के बच्चे को पढ़ाते थे। कोहली जी ने अनेक दायित्व निभाए किंतु उनका मूल स्वभाव कभी नहीं बदला।कोहली जी की तुलना गांधी व दीनदयाल उपाध्याय जी से करते हुए कोहली जी की उन्हीं की भांति सादगी पसंद और जीवन में शुचिता के प्रति आग्रही बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज जीवन मे शुचिता की सबसे अधिक जरूरत है। पंच परिवर्तन भी इसी प्रकार शुचिता का ही विषय है।
प्रख्यात शिक्षाविद व डूटा के पूर्व अध्यक्ष एन के कक्कड़ जी ने कहा कि कोहली जी से मेरा अंतिम समय तक सम्पर्क रहा और सीखने को बहुत कुछ मिला। हमेशा उनका सहारा मेरे साथ रहा। कक्कड़ जी ने आपातकाल की व्यथा को भी याद दिया और बताया की कोहली जी ने उस समय कैसे कार्यकर्ताओं को सजग किया।
प्रख्यात शिक्षाविद व दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ वी एस नेगी जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कोहली जी को याद किया और कहा कि कोहली जी के जाने के बाद प्रो ए के भागी जी ने डूटा में एन डी टी एफ की जीत का सपना साकार किया। उन्होंने कहा कि गुजरात मे राज्यपाल रहते हुए थाली में उतना ही भोजन ले जितना खा सके और उतना ही पानी ले जितना पी सके कैम्पेन बहुत सराहा गया। उन्होंने आगामी 4 सितंबर को होने वाले शिक्षक संघ चुनाव में एन डी टी एफ के उम्मीदवारों के लिए स्नेही सभा का आशीर्वाद लिया।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ हर्षवर्धन जी ने कहा कि कोहली जी का व्यक्तित्व कई रूपों।में था। वह एक बेहतरीन नेक इंसान थे। किसी भी पद पर रहते हुए उन्होंने अपने को और बेहतर बनाया। वह बहुत कमिटमेंट के साथ काम करते थे। आज राजीनीति में शुचिता का अभाव है। कोहली जी सात्विक कर्म करने वाले व्यक्ति थे, ऐसा विरले लोग होते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन ओम प्रकाश कोहली जी स्मृति समिति द्वारा किया गया। डूटा के पूर्व अध्यक्ष ए के भागी सहित दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अनेक पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आकांक्षा खुराना जी ने किया।