राजस्थानी खुशबू को देश- दुनिया तक फैलाने में प्रवासी राजस्थानियों का महत्वपूर्ण योगदान। —-मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

1-2-1.jpeg

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी लोगों ने अपने सामाजिक सरोकारों से देश में अलग पहचान बनाई है। राजस्थान की खुशबू को दुनिया भर में फैलाने का काम हमारे प्रवासी भाइयों ने किया है, इस पर हमें गर्व है।

श्री शर्मा शनिवार को नई दिल्ली के मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली में बीजेपी के राजस्थान प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रवासी राजस्थानीयों के कामों की सराहना करते हुए उन्हें उल्लेखनीय बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने धर्म और जाति के नाम पर राजनीति की थी और अब पिछले 11 साल  इन्होंने दिल्ली का विनाश किया है। अब हमें दिल्ली को आगे बढ़ाना हैं। उन्होंने कहा कि इनके घोषणा पत्र देखो, इन्होंने कितने वादे पूरे किए है, पढ़कर देखो कि ये क्या करते है और क्या बोलते है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2014 ओर 2023 में जो वादे किए वो पूरे किए। हमने राजस्थान में भी संकल्प पत्र के वादे पूरे करने का काम किया है। हमारी सरकार ने शेखावाटी, बांगड़, सिरोही, पाली सहित पूरे राजस्थान के लिए काम किया है। ईआरसीपी के काम को महत्वपूर्ण बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पहले साल में हमारी सरकार ने पानी के लिए काम किया। रोजगार की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 1 साल में हमने 1 लाख नौकरी देने का काम किया है और 2025 के लिए नौकरी भर्ती कैलेंडर जारी किया है।

हमारी सरकार ने 1 लाख 24 हजार के MoU किए हैं जिससे राजस्थान के विकास को पंख लगने का काम होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हमारी डबल इंजन की सरकार वादे पूरे करेगी। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये महा झूठा आदमी है। इसलिए आपको जेल वाले पर विश्वास नहीं करना हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित दिल्ली वासी मारवाड़ी समाज कका आव्हान करते हुए कहा कि एक मारवाड़ी 100 के बराबर होता है। मारवाड़ी की गिनती 100 से शुरू होती है। इसलिए दिल्ली के मारवाड़ी समाज को बसंत ऋतु में दिल्ली के अंदर कमल खिलाने का काम करना हैं। इस अवसर पर चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे।
……..

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top