नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष, अंतर सिंह आर्यजी ने आज आयोग मुख्यालय में एक संदेश जारी किया। संदेश में उन्होंने इंदौर से मनमाड रेलवे लाइन की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया है।
इस संदर्भ में श्री आर्य ने कहा कि यह रेलवे लाइन न केवल इंदौर और मनमाड के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि दो राज्यों मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस कदम से परिवहन की सुविधा में वृद्धि होगी, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा समग्र आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा।
यह परियोजना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विज़न को भी साकार करेगी। अपने संदेश में श्री आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और रेल मंत्री के इस दूरदर्शी निर्णय की सराहना की और कहा कि इससे देश के विकास की गति को तीव्रता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की अन्य परियोजनाओं के माध्यम से देश के सभी क्षेत्रों खास कर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों का समान रूप से विकास होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह परियोजना जल्द ही पूर्ण होगी और देशवासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।