भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा ईमेल भेजकर 11 जगहों पर ब्लास्ट की धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया. पुलिस आरोपियों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक धमकी देने के पीछे का मकसद स्प्ष्ट नहीं हो पाया है। आरोपियों की गिरफ्तार के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच तीनों के बैक ग्राउंड को खंगालने में जुट गई है।
मंगलवार को RBI को एक धमकी भरा मेल भेजा गया था। इसमें 11 बम विस्फोटों के बारे में बात की गई थी। हालांकि आरबीआई की केंद्रीय कार्यालय इमारत और दो अन्य बैंकों समेत 11 स्थानों की जांच करने पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने सभी स्थानों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच की गई और बुधवार दोपहर गुजरात के वडोदरा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।