उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भास्कर द्वारा किए गए कथित स्टिंग की वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं। उसमें कोई आईटी सेल वाला बता रहा है कि टोटी चोर का कैंपेन उसने चलाया। स्टिंग देख कर लगता है कि पूरा स्टिंग स्क्रिप्टेड था। अभी कुछ दिन पहले टोटी चोर के मुद्दे पर कांग्रेस आईटी सेल न्यूज 24 का जब समाजवादी ने बायकॉट किया, उसी वक्त लगा कि उत्तर प्रदेश के जन जन तक पहुंच चुका टोटी चोर का खिताब अब अखिलेश जी को परेशान कर रहा है। इसलिए पैसे पर बिकने वाले एक बाजारू कंपनी का कथित स्टिंग उन्होंने भास्कर के प्लेटफार्म पर कराया। ऐसा हुआ होगा, इसकी कई वजहें हैं। भास्कर ने यह पेड स्टिंग नहीं किया होता और वे स्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता की कोई मिसाल कायम कर रहे होते तो IAS मृत्युंजय और अभिषेक से उनका पक्ष जानने के बाद स्टिंग को सार्वजनिक करते। पूरा स्टिंग एक पक्षीय है। यहां महत्वपूर्ण है कि पैसे पर बिकने वाले समूह का कितना विश्वास किया जाए?
(मीडिया स्कैन पर जल्द ही पूरी कहानी विस्तार से)