सनोज मिश्रा के लिए सड़क पर उतरेगी बंग परिषद, अरुण मुखर्जी ने दी चेतावनी

sanoj-mishra-hin-20220618134258-1931-e1724264151276.jpg

एमएस डेस्क

डायरेक्टर सनोज मिश्रा के गायब होने के मामले में कंगना रनोट ने गृह मंत्रालय से बात की, डायरेक्टर की पत्नी आज लखनऊ से कोलकाता ढूंढने निकलीं।

पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधीरित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा कई दिनों से गायब हैं। डायरेक्टर की पत्नी श्रुति मिश्रा आज आज लखनऊ से कोलकाता ढूंढने निकल चुकी हैं। इसी बीच कंगना रनोट ने इस मामले में गृह मंत्रालय से बात की है। कंगना ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा को ढूंढ निकाला जाएगा।

डायरेक्टर सनोज मिश्रा 14 अगस्त से ही गायब हैं। उनका फोन तभी से बंद आ रहा है। डायरेक्टर की पत्नी ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने F.I.R दर्ज कराई है। सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के कई लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं।

उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी से भी कई बार मदद की गुहार की, लेकिन उनके तरह से कोई मदद नहीं मिली। ऐसे समय में जब सनोज मिश्रा की पत्नी ने कंगना रनोट से बात की तो कंगना ने उन्हें आश्वाशन दिया कि वो खुद इनके पति को ढूंढकर लाएंगी। इस केस के सिलसिले में कंगना ने गृह मंत्रालय से भी बात की है।

दरअसल, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की परेशानी तब से बढ़ी हुई है जब से उन्होंने फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बनाई है। उन्हें पिछले डेढ़ साल से लगातार इनको धमकियाँ मिल रही थीं। यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कोलकाता पुलिस की तरफ से एक नोटिस मिला। पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया ।

सनोज मिश्रा 14 अगस्त को ही कोलकाता में पुलिस से मिलने के लिए गए थे जब वे कोलकाता में पुलिस से मिले तभी से उनके दोनों मोबाइल नम्बर लगातार स्विच ऑफ जा रहे हैं और उनका कोई खोज खबर भी नहीं मिल पा रहा है । ऐसे में उनके परिवार में अफरातफरी का माहौल है। ऐसे माहौल में कंगना रनोट ने पूरी तरह से मदद करने का भरोसा दिलाया है।

अखिल भारतीय बंग परिषद के संयोजक भारतीय जनता पार्टी बंगाली प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अरुण मुखर्जी ने कहा कि यदि 48 घंटे में कोलकाता पुलिस सनोज मिश्रा का पता नहीं लगा पाई सड़कों पर उततरना पड़ेगा।

अरुण मुखर्जी ने चेताया की हम जल्दी ही उच्चतम न्यायालय की ओर रुख करेंगे इस तरह की तानाशाही किसी भी हालत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top