सीमा सिद्दीकी को माइक्रोसॉफ्ट में मिली बड़ी जिम्मेदारी

113-1.jpg

सीमा सिद्दीकी को अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट’ ने ‘माइक्रोसॉफ्ट इंडिया’  का डायरेक्टर (कम्युनिकेशंस) नियुक्त किया है।

सिद्दीकी माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले ‘शिनाईजेर इलेक्ट्रिक’ में जीएम और हेड (PR, Corporate & Internal Communication) की जिम्मेदारी निभा रही थीं। यहां वह करीब साढ़े चार साल से कार्यरत थीं।  

पब्लिक रिलेशंस, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, इंटरनल कम्युनिकेशन, स्ट्रैटेजी मैनेजमेंट और ब्रैंड रेपुटेशन मैनेजमेंट में सीमा को विशेषज्ञता हासिल है। सीमा ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत पीआर एजेंसी Text 100 अब (Archetype) से की थी। अब तक वह PwC India, Dessault Systemes और Scheider Electric समेत तमाम प्रतिष्ठानों में प्रमुख जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। फिलहाल नई नियुक्ति के बारे में सीमा सिद्दीकी की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top