शमा मोहम्मद और सुप्रिया श्रीनेत की जोड़ी पर सिन्हाजी की तीखी नजर

2-5-3.jpeg

नई दिल्ली: भारतीय राजनीति के रंगमंच पर एक नया तमाशा शुरू हो गया है, जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सुप्रिया श्रीनेत के लिए छाता पकड़कर सुर्खियां बटोर लीं।

यह नजारा इतना रोचक था कि सोशल मीडिया के फायरब्रांड इंफ्लूएंसर सिन्हाजी ने इस पर तंज कसने में देर नहीं लगाई। सिन्हाजी ने व्यंग्य भरे अंदाज में कहा, “शमा जी छाता पकड़ रही हैं, लेकिन सुप्रिया जी की सियासी गर्मी से बचाने के लिए शायद छाता छोटा पड़ गया!”

यह घटना तब हुई जब एक कार्यक्रम के दौरान बारिश ने माहौल को ड्रामेटिक बना दिया। शमा मोहम्मद ने तत्परता दिखाते हुए सुप्रिया के लिए छाता थामा, लेकिन सिन्हाजी ने इसे सियासी नौटंकी करार दिया। सिन्हाजी ने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस में छाता पकड़ने की ट्रेनिंग तो जबरदस्त है, लेकिन जनता का भरोसा पकड़ने की ट्रेनिंग कब होगी?”

यह पहली बार नहीं है जब शमा मोहम्मद विवादों में घिरी हैं। इससे पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर उनकी टिप्पणी ने हंगामा मचाया था। अब यह छाता प्रकरण सियासी गलियारों में हंसी का पात्र बन गया है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top