मीडिया स्कैन पत्रकारिता एंव जनसंचार के क्षेत्र में सुधार के लिए कार्यरत लाभरहित संस्था है। साथ ही यह संस्था मीडियाकर्मियों व संचार के छात्रों के हितों के लिए अनवरत प्रयासरत है। पत्रकारिता एवं जनसंचार से जुड़े विषयों पर विमर्श के लिए ‘मीडिया स्कैन’ नाम से हम एक पत्र (https://www.mediascan.in/) का भी प्रकाशन करते हैं।
*संस्था की एक नयी पहल खेत, किसान और पर्यावरण को केन्द्र में रखकर देश भर में परिचर्चा करना है। इस कड़ी में मीडिया स्कैन 04 जनवरी 2025 को जयपुर (राजस्थान) स्थित ‘राजस्थान वयस्क शिक्षा संघ’ के झालाना, डूंगरी स्थित कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक परिचर्चा आयोजित कर रहा है।* परिचर्चा में पत्रकारिता, सामाजिक, राजनीतिक एवं अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े विद्वान सम्मिलित होंगे। बातचीत खेती और पर्यावरण जैसे मुद्दों को मिल रही ‘मीडिया कवरेज’ को केन्द्र में रखकर होगी।
संभव है कि कुछ विद्वान इस बात से सहमत ना हों लेकिन ‘मीडिया स्कैन’ का मत है कि खेती और पर्यावरण के मुद्दों को सही प्रकार से मीडिया अपने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और वेब माध्यम में स्थान देता तो ना दिल्ली के गैस चैम्बर बनने की नौबत आती और ना पंजाब के किसानों को अपनी बात कहने के लिए दिल्ली बोर्डर तक आना पड़ता। ‘मीडिया स्कैन’ की कोशिश है कि इस मुद्दे पर खुल कर चर्चा हो और विषय को लेकर दोनों पक्षों को सुना और समझा जाए। मीडिया स्कैन का विश्वास है, ‘संवादहीनता समस्या को सघन बनाती है और विमर्श में हल छुपा है। इसलिए संवाद जारी रहना चाहिए।’ आप इस संवाद का हिस्सा बने। जयपुर वालों का स्वागत है।