भगवान सिंह
दिल्ली । जेम्स मिल का दुर्भाग्य था कि उस समय तक सिंधु सभ्यता का पता नहीं चला था, अन्यथा वह उसकी भी वैज्ञानिक व्याख्या कर देता। यह मौक़ा मार्शल को मिला और उसने अपनी भूमिका में कई तरह के शीर्षासन करके यह सिद्ध कर दिया कि न तो आर्य सिंधु सभ्यता से पहले भारत में थे न उसके निर्माता थे, न समकालीन थे, वे आए सिंधु सभ्यता के विनाश के बाद उस सभ्यता के ख़स्ताहाल उत्तराधिकारियों से सिंधु सभ्यता की सारी विशेषताएं अपना ली और उन बेचारों को ज़मीन जायदाद से तो बेदखल करके उन्हें भागने को तो बाध्य किया या दास बनाया ही, उनकी याददाश्त भी छीन ली क्योंकि उन्हें यह तो मानना ही पड़ा कि केवल आर्यों की परंपरा में विचार, विश्वास, संस्कार, नागर सभ्यता के सभी उपादान बचे हैं । मार्शल ने अपनी मनवाने के लिए कुछ हेराफेरी भी की थी पर वह पूरे वैज्ञानिक होते तो काम अधूरा न नहीं छोड़ते।
यह वैज्ञानिक इतिहासकारों का सौभाग्य था कि जो काम जेम्समिल से संभव न था और मार्शल ने जिसे अधूरा छोड़ दिया था उसे पूरा करने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला पुरातत्वविद मिल गया, जिसने सिद्ध कर दिया कि हिन्दू पाँच हज़ार साल से मुसलमानों पर अत्याचार करते आ रहे हैं । यह थे Five Thousand Years of Pakistan के लेखक मार्टिमर ह्वीलर। जिनको विज्ञान की समझ नहीं है, वे कहेंगे, पाँच हज़ार साल पहले तो इस्लाम ही नहीं था फिर मुसलमान कैसे हो गए? पाकिस्तान 1947 में बना फिर वह 5000 साल का कैसे हो गया? यह सतही नज़र वालों की समस्या है। विज्ञान उसे देख लेता है जो नंगी आँखों दिखाई नहीं देता । उसे जान लेता है जो मोटी अकल वाले नहीं जान पाते। किसी भारतीय मार्क्सवादी से पूछिए । उसकी खोपड़ी में विज्ञान ही विज्ञान भरा रहता है, इतना विज्ञान कि ज्ञान के लिए जगह ही नहीं बची है । वह बताएगा कि हिंदुओं ने जो पहले अपने को आर्य कहते थे और ढोर चराते हे, उनका दिमाग़ गोबर की सुलभता से इतना उपजाऊ हो गया था कि बिना किसी भूल-चूक के किसी आलमारी में अटने वाला साहित्य अपनी खोपड़ी में भर लेते थे और फिर भी दिमाग़ का एक हिस्सा दार्शनिक चिंतन के लिए ख़ाली रहता था, इसलिए हिंदू दार्शनिक हुआ करते थे। परंतु ऐसे दार्शनिक केवल भारत में और वह भी तभी तक पैदा होते थे, जब तक ढोर चराना जारी रहा।
हम अपनी ओर से बता दें कि वे त्रिकालदर्शी थे, क्योंकि वर्तमान को अपनी आँख से, भविष्य को ढोरों की नज़र सें देखते थे, और जो बीत गया वह तो सबको देखा जाना होता है। सो उन्होंने पाँच हज़ार साल पहले ही जान लिया था कि एक न एक दिन यहाँ पाकिस्तान बनेगा और यहाँ मुसलमानों का राज होगा। इस्लाम तो सृष्टि के आदि से अरबी ज़बान में अल्लाह के पास था ही। मुहम्मद साहब पर तो वह बहुत बाद में आयद हुआ था। जहाँ आदमी की नज़र न जाए, वहाँ जानवरों की पहुँच जाती है । उनकी आँखों यह भी देख लिया होगा कि इन्हीं सिंधियों के बच्चे इस्लाम क़बूल करेंगे। अब क्या था! उन्होंने आव देखा न ताव । उनके नगरों पर हमला कर दिया ।
आप कहेंगे नगरों की इतनी मज़बूत दीवारें भला टूट कैसे सकती हैं । तो यहीं आप चूक करते हैं । हिमालय पार करते समय उन्होंने ढोरों की पीठ पर बड़े बड़े पत्थर लाद लिए थे कि आगे काम आएँगे । इन्हें ही इन्द्र का वज्र कहा गया है । और दीवारें तोड़ने के बाद उन्होंने नागरिकों का वैसा ही संहार किया जैसे तैमूर लंग किया करता था । विश्वास नहीं होता । हाथ कंगन को आरसी क्या! ह्वीलर ने कत्ल किए गए लोगों के कंकाल पेश कर दिए और अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा से नरसंहार का आँखों देखा हाल प्रस्तुत कर दिया। Five Thousand Years of Pakistan, 1950 ह्वीलर ने भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण से अवकाश लेने के बाद, पाकिस्तान में बैठकर, उसका पुरातत्व सलाहकार रहते हुए लिखा था, जिसका आमुख पाकिस्तान के वाणिज्य और शिक्षामंत्री फजलुर्रहमान ने लिखा था और वह इस पर इतने फ़िदा थे कि उन्होंने कहा था कि इस कहानी को अगली पीढ़ियों को पढ़ाया जाना चाहिए । पाकिस्तान की पाठ्यपुस्तकों के लेखन में यह वैज्ञानिक इतिहास बहुत मददगार हुआ।
पर वैज्ञानिक इतिहास की ज़रूरत तो पाकिस्तान से अधिक पाकिस्तान बना कर भी वहां न गए, या न जाने वाले, हिंदुस्तानियों को थी। जेम्स मिल के बाद भारतीय वैज्ञानिक इतिहासकारों को अपना स्वधर्मा ह्वीलर मिला जिन्होंने अपने इतिहास लेखन के लिए माडल पाकिस्तानी पाठ्य पुस्तकों को चुना। और वह भी तब जब 1964 में डेल्स द्वारा मोहेंजोदड़ो से मिले कंकालों की बारीकी से छीनबीन करने के बाद 1950 में नरसंहार को मिथक सिद्ध कर दिया गया और 1966 और उससे बाद के संस्करणों में उनको स्वीकार करना पड़ा इतनी विशाल नगर सभ्यता का अंत किसी नरसंहार से नहीं हो सकता। इसका ह्रास और नागरिकों का विस्थापन हुआ था।
आश्चर्य की बात यह है कि उन अकाट्य प्रमाणों को देखकर भी पहले ह्वीलर ने नज़रअंदाज़ क्यों किया? ह्वीलर बहुत अनुभवी, दूरदर्शी और सधे हुए पुरातत्वविद थे उनकी नजर में इन बातों में से कोई नजर नहीं आई जिनकी ओर डेल्स और दूसरों का ध्यान चला गया। वह स्वयं मानते हैं:
And the verdict of those who have dug into and through them is unanimous: they represent progressive degeneration. One thing at least is clear about the end of Mohenjodaro : the city was already slowly dying before its ultimate end…What is not conjectural is the intermittent impact of deep and prolonged flooding, in excess of the annual swelling of the river by normal rains and snow-melt…At a number of points this abnormal flooding can still be detected in the form of deep deposits of silty clay, thick layers of collapsed building-material mixed with clay, and compensating mud-brick platforms upon which the inhabitants had at different levels sought to rebuild their town after flood-disaster. Many of these phenomena occur high above the present flood-plain and imply long and overriding encroachments of mud for which some special cause must be adduced. …cause must be adduced….It has further been observed that these flood-deposits are silty clay of still-water origin, as distinct from those of the freely flowing, seasonal floods normal to the river-system. …The whole problem is now in the hands of the hydrologist and the geologist and may be left there for a while.
आत्मसमर्पण करने के बाद घालमेल करने की कोशिश क्यों की और नरसंहार की उनकी मान्यता के निषेध को चलन सा कह कर उसे पुनरुज्जीवित करने का बहाना क्यों निकाल लिया :
It has of late been fashionable to decry the witness of sprawling groups of skeletons which are liable to encumber the later strata of Mohenjo-daro.
फिर आंखों देखा चित्र वाली घिसीपिटी डिस्क क्यों चलाने लगे, जिसका केवल एक अंश देना ही पर्याप्त होगा:
A public well-room in the DK Area was the scene of a tragedy which involved four deaths. The well was approached from the higher level of the adjacent ‘Low Lane’ by a short flight of brick steps. ‘On the stairs were found the skeletons of two persons, evidently lying where they died in a vain endeavour with their last remaining strength to climb the stairs to the street/One of them was probably a woman. It appears that the ‘second victim fell over backwards just prior to death’. Remains of a third and a fourth body were found close outside.’ There seems no doubt that these four people were murdered … It can be regarded as almost certain that these skeletal remains date from the latter end of the occupation of Mohenjo-daro and are not later intrusions. The fact that some of the bones of one of these skeletons rested on the brick pavement of the well-room and that the skull of another lay on the floor of a (brick-lined) sediment-pit (adjoining the entrance) prove beyond doubt that both well-room and pit were in actual use when the tragedy took place.’ And these were of the latest architectural period on the site.
वह जानते थे कि इससे आर्यों के आक्रमण की पुष्टि तो नहीं होती और इसे स्वीकार भी किया (Who were the destroyers? We shall not know. It may be that some hill-tribe fell upon the enfeebled city and put it to the sword. …What brought the final blow the coup the grace to the dying cilization? Years ago I suggested the Aryan invaders from the north-west of the subcontinent as ultimate agents of destruction. This may not be proved and may be quite incorrect, but it is not an impossibility. और इस तरह बैताल लौट कर उसी डाल पर। वह हड़प्पा का वैदिक नाम हरियूपीया का सुझाव देने वालों के तर्क को मान लेते हैं और इसको विजेता आक्रमणकारियों द्वारा दिया गया नाम कह कर अपनी बात पर अड़े रहते हैं और उन्हीं दलीलों को दुहराते हैं जिनसे कुछ सिद्ध नहीं होता।
पर इसके बाद भी वह हमारे वैज्ञानिक इतिहासकारों द्वारा सबसे भरोसेमंद इतिहासकार के रूप में चुन लिए जाते हैं और लगभग दो दशक पहले के पाकिस्तानी माडल पर भारत की पाठ्यपुस्तकें लिखवाई जाती हैं। विज्ञान में यह चलता है।
(सोशल मीडिया से साभार)



