देश के 75 चयनित शिक्षक ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से होंगे सम्मानित

teacher-murmu-1163895871.jpeg

देश के विकास में कई कारकों का योगदान होता है। शिक्षा भी उनमें से एक है। ऐसे में शिक्षा का अलख जगाने वाले देश के शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबरको शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 75 शिक्षकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वर्ष 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी।

दरअसल, भारत में हर वर्ष 5 सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को रेखांकित करना और ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है। पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र, 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को माननीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रति वर्ष 5 सिंतबर को एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन करता है जिसमें एक कठोर और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top