शिक्षा में भारतीयता के ध्वजवाहक माननीय दीनानाथ बत्रा जी की अनन्त यात्रा

1.jpeg

डॉ. आयुष गुप्ता

आदरणीय दीनानाथ बत्रा जी का जन्म 05 मार्च 1930 को डेरा गाजीखान में हुआ था जो अब वर्तमान पाकिस्तान में है। लाहौर विश्वविद्यालय में पढ़ाई के बाद उन्होंने अध्यापन कार्य शुरू किया। कुरुक्षेत्र के श्रीमद भागवत गीता कॉलेज में प्रधानाचार्य भी रहे।

आदरणीय बत्रा जी ‘शिक्षा बचाओ आंदोलन समिति’ के माध्यम से शिक्षा में बदलाव के आंदोलन के ध्वजवाहक रहे । वे 1955 से 1965 डी.ए.वी. विद्यालय डेराबस्सी पंजाब तथा गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र में सन् 1965 से 1990 तक प्राचार्य रहे। उन्होंने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की पाठ्य योजना, दिल्ली शिक्षा बोर्ड, दिल्ली शिक्षा कोड समिति, दिल्ली नैतिक-शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया। हरियाणा अध्यापक संघ के महामंत्री के रूप में कार्य किया। अखिल भारतीय हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। विद्या भारती अखिल भारतीया शिक्षण-संस्थान के राष्ट्रीय संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री तथा उपाध्यक्ष रहे, विद्याभारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा के सुधार हेतु सतत प्रयासरत रहे । वे पंचनद शोध-संस्थान के निदेशक एवं संरक्षक रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की कार्यकारिणी के सदस्य रहे। भारतीय शिक्षा शोध-संस्थान, लखनऊ की कार्यकारिणी के सदस्य रहे। शिक्षा संस्कृति उत्थान के अध्यक्ष एवं शिक्षा बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक रहे।
आदरणीय दीनानाथ बत्रा जी ने बहुत सी पुस्तकों की रचना की है। उनमें से कुछ पुस्तकें है-

1.शिक्षा का भारतीयकरण
2.तेजोमय भारत
3.प्ररेणादीप – भाग १, २, ३ और ४
4.विद्यालय : प्रवृत्तियों का घर
5.शिक्षण में त्रिवेणी
6.शिक्षा परीक्षा तथा मूल्यांकन की त्रिवेणी
7.वैदिक गणित
8.आचार्य का आचार्यत्व जागे
9.वीरव्रत परम सामर्थ्य
10.आत्मवत् सर्वभूतेषु
11.माँ का आह्वान
12.पूजा हो तो ऐसी
13.हमारा लक्ष्य
विद्यालयों में संस्कारक्षम वातावरण
विद्यालय गतिविधियों का आलय
चरित्र-निर्माण तथा व्यक्तित्व के समग्र विकास का पाठ्यक्रम।

माननीय बत्रा जी को शिक्षा विषयक उनके उत्कृष्ट कार्यों के चलते अनेक सम्मान एवं पुरस्कार भी प्राप्त हुए
1.भारत स्काउट्स, हरियाणा में महामहिम राज्यपाल द्वारा ‘मेडल ऑफ मैरिट’
2. हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र, श्रेष्ठ शिक्षक हेतु सम्मान
3. अध्यापन के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार
4. भारत विकास परिषद् हरियाणा उत्तर क्षेत्र द्वारा प्रशस्ति-पत्र
5. स्वामी कृष्णानंद सरस्वती सम्मान-2010
6. बीकानेर सम्मान-पत्र
7. साहित्य श्री सम्मान-2012
8. स्वामी श्री अखण्डानन्द सरस्वती 9.विशिष्ट व्यक्तित्व अलंकरण
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षा बचाओ आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक, प्रेरणादायक शिक्षक, महान शिक्षाविद्, अपना सर्वस्व शिक्षा को समर्पित करने वाले मा. दीनानाथ बत्रा जी इस लोक की यात्रा पूर्ण कर अनंत यात्रा पर जा चुके हैं। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल भाई कोठारी जी,न्यास के समस्त कार्यकर्ताओं एवं देश भर के शिक्षाविदों की ओर से मा. बत्रा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

(डॉ. गुप्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख हैं)

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top