दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आज से ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ की बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो इन पर्यटक स्मार्ट कार्ड की बिक्री अपने चयनित मेट्रो स्टेशनों पर समर्पित काउंटरों से कर रही है। 13 सितंबर तक बेचे जाने वाले यह स्मार्ट कार्ड G20 प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों की सुविधा के लिए लॉन्च किए गए हैं, जो दिल्ली आने पर राजधानी शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की खोज में रुचि रखते हैं।
ये कार्ड जिन 36 स्टेशनों पर समर्पित काउंटरों के माध्यम से बेचे जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, आईटीओ और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं। ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता कार्ड की दो श्रेणियों में मिलेंगे। केवल इतना ही नहीं ये पर्यटक स्मार्ट कार्ड यात्रियों को मेट्रो नेटवर्क में असीमित सवारी की पेशकश करेंगे।
एक दिन की वैधता वाला टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड मात्र 200 रुपये में मिलेगा। वहीं तीन दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 500 रुपये में मिलेगा। इस राशि में 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में शामिल है।