बृजेश भट्ट
नई दिल्ली 15 अगस्त 2024: आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “कला संकुल” में एक भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कार भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री अभिजीत गोखले जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अमृत काल में स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ने का आह्वान किया और देश की प्रगति में कला और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी श्री अशोक तिवारी, वरिष्ठ चित्रकार श्री धमेंद्र राठौर, साहित्य एवं नाटककार श्री शैलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ नाटककार श्री श्याम कुमार, कथक नर्तक श्री विश्वदीप कुमार, तबला वादक श्री प्रदीप पाठक, नाट्य समीक्षक गरिमा रानी, गृह मंत्रालय के अधिकारी श्री सोमेन जी, कला संकुल व्यवस्था प्रभारी श्री दिग्विजय पांडेय सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और कलाकारों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने का संकल्प लिया।