स्वरा का ये बम वाकई कमाल का था। एक तरफ वो मानव जाति की उत्पत्ति और बायोलॉजी पर दार्शनिक ज्ञान बांट रही थीं, दूसरी तरफ डिंपल जी की तारीफ में कसीदे पढ़ रही थीं। सोशल मीडिया पर तुरंत मेला लग गया। कोई बोला, “ये स्वरा तो समाजवादी पार्टी का टिकट पक्का करने की जुगत में है!” तो किसी ने तंज कसा, “बायसेक्शुअल?
ये तो बस स्वरा की नई स्क्रिप्ट का डायलॉग है!” कुछ ने तो इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण कहकर तारीफ भी की, लेकिन ज्यादातर ट्रोल्स ने इसे ‘नया ड्रामा’ करार दिया।
स्वरा की इस बेबाकी का जवाब नहीं। वह बोलती हैं, और दुनिया सुनती है-या तो तालियां बजाती है, या फिर कीबोर्ड पर उंगलियां। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था। डिंपल यादव को ‘करीना जैसी हॉट’ कहना और बायसेक्शुअलिटी को सामान्य बताना, ये ऐसा मसाला था जो हर ट्वीट में चटकारे ले रहा था। कुछ ने कहा, ‘स्वरा, तू तो बायोपिक बनाकर ऑस्कर ले जाएगी!’ तो कुछ ने फहद को सलाह दी, ‘भाई, अब तो यूपी में रैली करने से पहले डिंपल जी से इजाजत ले लेना!’
स्वरा भास्कर एक ब्राह्मण परिवार से आती हैं। उनके पिता, उदय भास्कर, तेलुगु मूल के हैं, और उनकी मां, इरा भास्कर, बिहारी मूल की हैं। स्वरा ने उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवक फहद अहमद के साथ निकाह पढ़ा है।
Source: https://x.com/buzz_bihar/status/1957724986933743991