स्वरा का बायसेक्शुअल बम: हंसी, तंज और ट्रोल का तड़का

2-35.png

मुम्बई। बॉलीवुड की बेबाक बाला स्वरा भास्कर ने एक बार फिर अपने बयान से सोशल मीडिया को हॉट कर दिया। इस बार मंच था एक पॉडकास्ट, जहां वह अपने पति फहद अहमद के साथ बैठी थीं। स्वरा ने बड़े ठाठ से कहा, “हम सब बायसेक्शुअल हैं, हेटरोसेक्शुअलिटी एक थोपी गई विचारधारा है।” और तो और, उन्होंने डिंपल यादव को अपना क्रश बताकर तड़के में मिर्च का डोज और बढ़ा दिया। अब ये सुनकर फहद का चेहरा देखने लायक था-शायद सोच रहे होंगे, “ये तो मेरा उत्तर प्रदेश का सियासी करियर भी डुबो देगी!”

स्वरा का ये बम वाकई कमाल का था। एक तरफ वो मानव जाति की उत्पत्ति और बायोलॉजी पर दार्शनिक ज्ञान बांट रही थीं, दूसरी तरफ डिंपल जी की तारीफ में कसीदे पढ़ रही थीं। सोशल मीडिया पर तुरंत मेला लग गया। कोई बोला, “ये स्वरा तो समाजवादी पार्टी का टिकट पक्का करने की जुगत में है!” तो किसी ने तंज कसा, “बायसेक्शुअल?

ये तो बस स्वरा की नई स्क्रिप्ट का डायलॉग है!” कुछ ने तो इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण कहकर तारीफ भी की, लेकिन ज्यादातर ट्रोल्स ने इसे ‘नया ड्रामा’ करार दिया।

स्वरा की इस बेबाकी का जवाब नहीं। वह बोलती हैं, और दुनिया सुनती है-या तो तालियां बजाती है, या फिर कीबोर्ड पर उंगलियां। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था। डिंपल यादव को ‘करीना जैसी हॉट’ कहना और बायसेक्शुअलिटी को सामान्य बताना, ये ऐसा मसाला था जो हर ट्वीट में चटकारे ले रहा था। कुछ ने कहा, ‘स्वरा, तू तो बायोपिक बनाकर ऑस्कर ले जाएगी!’ तो कुछ ने फहद को सलाह दी, ‘भाई, अब तो यूपी में रैली करने से पहले डिंपल जी से इजाजत ले लेना!’

स्वरा भास्कर एक ब्राह्मण परिवार से आती हैं। उनके पिता, उदय भास्कर, तेलुगु मूल के हैं, और उनकी मां, इरा भास्कर, बिहारी मूल की हैं। स्वरा ने उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवक फहद अहमद के साथ निकाह पढ़ा है।

Source: https://x.com/buzz_bihar/status/1957724986933743991

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top