अनुराग पुनेठा
मुंबई के एक महत्वपूर्ण चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मिलकर चुनाव लड़े और बुरी तरह हार गए.
ये मामला बेस्ट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का है.
दोनों भाई मिलकर सोसाइटी की सभी 21 सीटों पर लड़े और सारी हार गए.
इस पावरफुल सोसायटी पर बीजेपी समर्थकों का क़ब्ज़ा था. वो भी सिर्फ़ चार सीटें जीत पाए.
17 सीटें बेस्ट कर्मचारी यूनियन द्वारा खड़े किए गए पैनल ने जीती. इस पैनल को शरद पवार समर्थक माना जाता है.
ये चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ठाकरे बंधु पहली बार मिलकर चुनाव लड़े और बुरी तरह हारे.
इसका असर शीघ्र होने वाले नगर निगम चुनावों पर भी पड़ सकता है.
ये बड़ी असरदार सोसाइटी है. इसके करीब बीस हज़ार सदस्य हैं जो मुंबई शहर के जीवन में ख़ासा असर रखते हैं.