निजी कार्य से जनपद आए थे शकील, संस्थापक पारसमणि के घर भी पहुँचे
कोंच — जालौन। विभिन्न टीवी सीरियलों एवं फिल्मों के साउंड डायरेक्टर शकील मंसूरी को कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने निजी कार्य से मायानगरी मुंबई से जनपद आए साउंड डायरेक्टर शकील मंसूरी रविवार को कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल के जवाहर नगर स्थित आवास पहुँच चतुर्थ कोंच फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों के बारे में समीक्षात्मक जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जनपद को गौरवान्वित करने का कार्य करता है। जिस क्षेत्र में सिनेमा को लेकर सिनेमा की स जितनी भी जागरूकता नहीं हो और साथ ही संसाधन और बजट का आभाव हो ऐसे में कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसा आयोजन किया जाना साहस और हौसलों का प्रतीक है। निश्चित तौर पर यह प्रतिभाओं के लिए संजीवनी की भांति है।
बता दें कि मुम्बई से कोंच आए साउंड डायरेक्टर शकील मंसूरी तारक मेहता का उल्टा चश्मा, आइफा अवार्ड 2023, इंडियन आइडल, तारानकी सलमान खान की फिल्म किक पंजाबी मूवी हाय श्री वे स्ट्रीट हीरो इरी ब्बबर आदि में कार्य कर चुके है। तारक मेहता के उल्टा चश्मा में बतौर एक्टर भी कई एपिसोड में स्क्रीन पर नजर आ चुके है।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारस मणि अग्रवाल ने शाल स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर उनको सम्मानित किया।