दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के द्वारा वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब Dean Students Welfare (छात्र कल्याण अधिष्ठाता) प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही, NCWEB की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच को को गौरवान्वित किया।इस.अवसर पर विवेकानंद की प्राचार्या प्रो.पिंकी मौर्या ने माननीय अतिथियों का स्नेहिल स्वागत करते हुए उत्सव को प्रेरक आयाम प्रदान किया।
कार्यक्रम के विशेष क्षण में कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘प्रबोधिनी’ के नवीन अंक का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विवेकानंद NCWEB की टीचर इंचार्ज डॉ. कामिनी तनेजा ने वर्षभर की उपलब्धियों को समेटते हुए प्रेरणादायक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अपनी फैकल्टी सदस्यों की भूरि-भूरि सराहना की।
मुख्य अतिथि प्रो. त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा — “यदि राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाना है, तो सर्वप्रथम उसकी बेटियों को शिक्षित करना होगा।” स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण कर उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्राओं के उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ हुआ। आयोजन ने शिक्षा, संस्कार और सृजनशीलता के अनूठे संगम का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।