वर्षों बाद खुली हवा में सांस लेने जैसी अनुभूति – न्यायमूर्ति श्री संदीप मेहता, सर्वोच्च न्यायालय

unnamed-3-scaled.jpg

राघवेन्द्र शुक्ल

सर्वोच्च न्यायालय भारत के पीठासीन माननीय न्यायमूर्ति श्री संदीप मेहता जी ने यह बात भारतीय भाषा अभियान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर 14 से 28 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह के उपलक्ष्य में दिल्ली प्रांत, भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) व युको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में बीसीआई राउस एवेन्यू स्थित सभागार में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह 2025 में कही, उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के पद ग्रहण करने के आरंभिक लगभग डेढ़ वर्षों तक हिंदी आसुलिपिक की ही उपलब्धता होने से निर्णय हिंदी में लिखाए जाते थे बाद में अधिकांश निर्णय एवं न्यायालय के कार्य अंग्रेजी में ही करना पड़ता था परंतु हिंदी में लिखाए गये निर्णय अधिक उत्कृष्ट, स्पष्ट और वादी प्रतिवादी जो मूलतः हिंदी भाषी थे उनको समझने में सरल लगते थे। उन्होंने कहा किसी भाषा का विरोध नहीं होना चाहिए परंतु अपनी भाषा अपनी ही भाषा होती है उसकी बराबरी अन्य भाषा कैसे कर सकती है। हिन्दी भाषा के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए निर्णय जनता की भाषा मे हों क्योंकि न्याय व्यवस्था पक्षकारों के लिए है। आईआईटी जोधपुर में बीटेक का शिक्षण हिंदी और अंग्रेजी में हो रहा है यह गौरव की बात है। हर भारतीय को अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिये।

भारतीय विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष श्री मनन कुमार मिश्र जी ने भारतीय भाषा अभियान द्वारा जनता को जनता की भाषा में न्याय दिलाने व विधि शिक्षा में भारतीय भाषाओं में कामकाज के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना किया और हर संभव सहयोग की बात दोहराई, उन्होंने भारतीय भाषा समिति के गठन की भी जानकारी दी।

सर्वोच्च न्यायालय में भारत सरकार की अतिरिक्त सालिसीटर जनरल श्रीमती अर्चना पाठक दवे ने भारतीय भाषाओं में कामकाज को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके लिए और प्रयास किए जाने का सुझाव दिया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव व भारतीय भाषा अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक श्री अतुल भाई कोठारी ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के आयाम भारतीय भाषा अभियान के बारे में उपस्थित सभा में विस्तार से जानकारी दी और देश भर में चलाए जा रहे जनजागरण के कार्य का संक्षिप्त विवरण दिया। सभागार में विशिष्ट अतिथि के रूप से सहभागिता कर रहे श्री राजीव तिवारी महाप्रबंधक यूको बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में भारतीय भाषाओं के प्रयोग से लक्ष्य प्राप्ति व ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा के अवसरों का उदाहरण दिया।

श्री जयदीप राय अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय भाषा अभियान ने विषय प्रस्तावना कर भारतीय भाषा अभियान की आवश्यकता, लक्ष्य और किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया साथ ही देश भर में आयोजित हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से भारत के सर्वोच्च न्यायालय में भी देश की 22 अनुसूचित भाषाओं में कामकाज करना संभव हो सकता है व श्री राघवेन्द्र शुक्ल अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय प्रांत संयोजक भारतीय भाषा अभियान दिल्ली प्रांत ने हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी व माननीय न्यायमूर्ति एवं सभागार में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान से 14 दिवसीय हिंदी पखवाड़ा समारोहों का समापन हुआ।

(लेखक अधिवक्ता,सर्वोच्च न्यायालय एवं भारतीय भाषा अभियान में दिल्ली प्रांत संयोजक हैं)

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top