वासुदेव घाट पर विश्व मांगल्य सभा महाशक्ति आराधना का आयोजन

image_750x_691aa7f7e1368.jpg

दिल्ली । रविवार की शाम दिल्ली के यमुना तट पर वासुदेव घाट पर विश्व मांगल्या सभा और दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक और भाषा विभाग के तत्वाधान में महाशक्ति आराधना का आयोजन किया गया । विश्व मांगल्य सभा द्वारा आयोजित महाशक्ति आराधना आयोजन का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था जी होने भारत की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर कर शौर्य की गाथा गायी । ये कार्यक्रम उन सभी को समर्पित था जो जिन्होंने भारत की संस्कृति , संस्कार, परंपरा और सीमा की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है ।

इस कार्यक्रम में यमुना के तट के नवनिर्मित वासुदेव घाट पर क़रीब 2000 से ज़्यादा महिलाओं ने हाथों में दीपक लेकर माँ जगदंबा के महिषासुर मर्दानी स्त्रोत का गायन पाठ एक स्वर में किया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और कार्यक्रम का समापन यमुना आरती के साथ हुआ । दोपहर 4 बजे से सांय 6 बजे तक चले महाशक्ति आराधना में जब वाहन उपस्थित महिलाओं ने हाथों में दीपक लेकर महिषासुरमर्दनी स्त्रोत “ए गिरि नंदिनी ,नंदित मेदनी” पाठ का गायन शुरू किया तो माँ यमुना के वासुदेव घाट का नज़ारा देखने लायक था । इन स्त्रोतों के साथ ही यमुना मैया की लहरें जीवंत हो उठीं थी ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम में विश्व मांगल्य सभा की संगठन मंत्री वृषाली जोशी , दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता , भारत सरकार के केंद्रीय राज्य परिवहन एवं वाणिज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा , दिल्ली सरकार के सांस्कृतिक मंत्री कपिल मिश्रा एवं विश्व मांगल्य सभा के मार्ग दर्शक एवं आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रशांत हड़तालकर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही ! इसके अलावा कार्यक्रम में। भारतमाता राष्ट्र मंदिर के संस्थापक अजय भाई जी , वरिष्ठ समाज सेविका किरण चोपड़ा जी , तथा विश्व मांगल्य सभा की सह संगठन मंत्री पूजा देशमुख की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और भारत माता राष्ट्र मंदिर के संस्थापक अजय भाई जी के भजन तथा महिषासुर मर्दजी स्रोत गायन के बाद यमुना आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व मांगल्या सभा की अखिल भारतीय संगठन मंत्री वृषाली जोशी ने कहा कि डॉ वृषाली जोशी जी विश्वामंगलय सभा की अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने विश्वामंगलय सभा का ध्येय परिचयत देते हुए बताती है कि विश्वामंगलय सभा गत १५ वर्षों से एक विचार एक तत्व के लिए कार्य के रही है ओर वह तत्व है मातृ निर्माण। एक महिला की मिल भूत भुमिका अपने परिवार संस्था के लिए अपने समाज के लिए अपने राष्ट्र निर्माण के लिए पुनः परिभाषित करने के लिए विश्वामंगलय सभा ने शुरुवात की है। मातृशक्ति, मातृत्व इसमें मातृ इस शब्द का अर्थ बताते हुए वृषाली जी कहती है कि मातृ इस शब्द का उल्लेख सर्व प्रथम रामायण में हुआ है जब मां सीता रावण की अशोक वाटिका में कैद थी और रावण अपने अहंकार में कई बाते बताता था तब माता सिया के हाथ में एक घास का पत्ता था तब माता सिया कहती है कि गर मैने ये घास का पत्ता भी पूरी क्षमता से तुम्हारी और फेंका तब भी तुम खत्म हो जाओगे उससे शब्द निर्माण हुआ मातृ शब्द को घास के पत्ते समान हल्का मत समझो उसमें बहुत ताकत समाहित है।
जो स्त्री मां स्वरूप में छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसे वीर पुत्रों को जन्म दे कर देश की अस्मिता मै अपना
तेजस्वी योगदान करती है।
7 लाख महिलाओं के बीच और 11 विभागों में पूरे भारत वर्ष में संगठन कार्यरत है। सबका समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा यह धर्म राष्ट्र और ईश्वरीय कार्य है

आपको बता दें कि विश्व मांगल्य सभा महिलाओं द्वारा संचालित एक स्वायत्त संस्था है
जिसकी स्थापना 16 साल पहले साल 2010 में श्रीनाथ पीठाधीश्वर स्वामी जितेंद्रानाथ जी ने की थी । इस संगठन में 17 प्रचारिकाएँ हैं जो पूरे भारतवर्ष में मातृत्व पर महिलाओं के बीच कार्य कर रही है । इस संगठन के मार्गदर्शक के रूप में वरिष्ठ प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रहे प्रशांत हड़तालकर जी हैं और पालक के रूप में स्वयं आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत जी का सानिध्य मिलता है । ये संस्था छात्र सभा के रूप में छात्राओं के बीच कार्य करती है । बाल सभा के नाम से छोटे बच्चों के बीच , सदाचार सभा लगा कर ये संगठन महिलाओं ख़ास कर मातृव्व सृजन के चौतरफा विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और सबसे ज़्यादा स्वास्थ परिषद के साथ अनाथ बच्चों के बीच इस संगठन का कार्य है जो इन बच्चों को अनाथ नहीं स्वनाथ नाम देती है और हर बच्चे को एक माँ मिले उस उद्देश्य के साथ निरंतर प्रयासरत है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मातृशक्ति को देश की शक्ति बताया । CM रेखा गुप्ता जी ने महिला की परिभाषा बताते हुए कहा जिसे कोई हिला नहीं सकता वह एक महिला होती है। अगर किसी महिला ने निश्चित कर लिया तो वह कुछ भी कर सकती है इतनी शक्ति एक महिला अपने अंदर समाएं हुए है। उन्होंने विश्वामांगल्य सभा को धन्यवाद देते हुए कहा कि ” इस महाशक्ति आराधना के सुंदर आयोजन के लिए संगठन दिल्ली का चयन किया इसके लिए मैं संगठन की आभारी हूं। रेखा जी ने नारी शक्ति के लिए कहा ” जब एक नारी प्राण करती है तब उसके सामने कोई आसुरी शक्ति उसके सामने ठहर नहीं सकती हम सभी शक्तियों से सपन्न हैं बस उन्हें पहचानना आवश्यक है। ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली २ महिला अफसरों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देख की हर महिला अपने घर समाज और राष्ट्र का रक्षण पूरे सामर्थ्य से कर सकती है तथा उन्हें दिशा देने का कार्य भी एक सशक्त महिला ही कर सकती है।

हमेशा से अपने मुखर आवाज के लिए जाने जाने वाले दिल्ली सरकार के सांस्कृतिक मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मातृ शक्ति जागरण कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्व मांगल्य सभा को बधाई दी और कहा कि यमुना किनारे हजारों की संख्या में आई मातृशकित्यों ने आतंकवादियीं की करारा चांटा मारा है । उन्होंने बताया कि बेहद के नाम पर। भले तुम बम फोड़ो मगर हम सनातन शेरनियां नहीं डरने वाले । अपने नापाक इरादों के साथ तुम भले कट्टरपंथी पढ़े लिखे दहशतगर्द पैदा करो मगर हम राष्ट्र धर्म निभायेंगे और भारत माता के सपूत शिवाजी ही पैदा करेंगे । ये संख्या बता रही है कि ये देश राष्ट्रभक्ति में डूबी मातृशक्ति का है जो सनातन शेरनी है । लेकिन

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाज सेविका और पंजाब केसरी अखबार की चीफ किरण चोपड़ा ने कहा कि – मातृशक्ती शक्ती स्वरूपा है। इंसान मंगल पर जरूर जा रहा है मगर परिवार के जीवन में मंगल तभी आएगी जब मातृशक्ति के चेहरे पर मुस्कान होगा वो तनाव रहित होंगी । सेवा बस्ती में स्थित लोगो के चेहरे पर खुशहाली होगी । संगठन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कारों वाली मां बेटी का निर्माण करने का काम विश्वमांगल्य सभा कर रही है जो राष्ट्र निर्माण का काम है ।

कार्यक्रम में विश्व मांगल्य सभा के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ प्रचारक प्रशांत हड़तालकर , विश्व मांगल्या सभा की अखिल भारतीय सह संगठनमंत्री पूजा देशमुख और अन्य गण्य मान्य लोगों की उपस्थिति रही ।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top