विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) द्वारा नई दिल्ली में 7 दिसंबर को “पूर्व छात्र संगम 2025” का भव्य आयोजन

unnamed-4.jpg

नई दिल्ली, — भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों, चरित्र निर्माण और राष्ट्रभावना पर आधारित दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सक्रिय पूर्व छात्र संगठन विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के उत्तर-पूर्व क्षेत्र इकाई का “पूर्व छात्र संगम” आगामी 7 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी उपस्थित रहेंगे। 

यह जानकारी आज नई  दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक संतोष गुप्ता जी ने दी।  यह ऐतिहासिक संगम मुख्य रूप से झारखंड और बिहार के उन पूर्व छात्रों के लिए है जिन्होंने सरस्वती शिशु मंदिरों एवं सरस्वती विद्या मंदिरों में अध्ययन किया है और आज दिल्ली–NCR में अध्ययनरत, कार्यरत या निवासरत हैं। इस संगम में 1000 से अधिक पूर्व छात्रोंकी सहभागिता अपेक्षित है, जो इसे क्षेत्रीय स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली Alumni Gathering बनाती है।

विद्या भारती पिछले 73 वर्षों से राष्ट्रभावना, भारतीय संस्कृति, अनुशासन, सेवा और चरित्र निर्माण पर आधारित शिक्षा का अद्वितीय कार्य कर रही है। वर्तमान में विद्या भारती के देशभर में 12,000+ विद्यालय, 35 लाख विद्यार्थी, 1.5 लाख शिक्षक–कार्यकर्ता, और 11 क्षेत्र एवं सभी प्रांतों में सक्रिय हैं, जो इसे भारत का सबसे बड़ा शैक्षिक-सांस्कृतिक नेटवर्क बनाते हैं। इसी शिक्षा–संस्कार की परंपरा को आगे बढ़ाने और पूर्व छात्रों को संगठित करने के लिए वर्ष 2020 में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद को अखिल भारतीय स्वरूप दिया गया। आज परिषद10.6 लाख से अधिक पंजीकृत पूर्व छात्रों का मजबूत नेटवर्क बन चुकी है, जो 11 क्षेत्रों और 28 प्रांतों में संगठित रूप से कार्य कर रहा है।

इस संगम का उद्देश्य केवल पुनर्मिलन नहीं, बल्कि पूर्व छात्र शक्ति को एक धागे में पिरोना, विद्यालय में प्राप्त संस्कारों को पुनर्जीवित करना, समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य–भाव को जागृत करना, तथा पेशेवर, सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर एक मज़बूत नेटवर्क तैयार करना है। विद्या भारती मानती है कि “पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की संचित निधि होते हैं” और वही समाज जीवन को सुगंधित करने वाले पुष्प के समान होते हैं। संगम के माध्यम से इन पूर्व छात्रों को विद्यालय–समाज–राष्ट्र के विकास में अपनी सामूहिक भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।

पूर्व छात्र संगम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कृष्ण गोपाल जी (सह-सरकार्यवाह, RSS) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री गोविंद चंद महंत जी अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह संगम नई पीढ़ी को प्रेरित करने और पूर्व छात्रों में सहयोग, एकता तथा संगठन शक्ति को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम का विवरण निम्नलिखित है:
तिथि: 7 दिसंबर 2025 (रविवार)
समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
स्थान: डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली
उपरांत: स्नेहभोज एवं आपसी परिचय-संवाद

कार्यक्रम की तैयारी में क्षेत्र के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं संयोजक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से संतोष जी (संयोजक), डॉ अंकित जी, सौरभ जी, हेमंत जी, प्रियांशु जी, जयकिशोर जी आदि उपस्थित थे और आयोजन की रूपरेखा साझा की गई।

विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद इस संगम को बिहार–झारखंड के पूर्व छात्रों का ऐतिहासिक “मिलन, और प्रेरणा का मंच” मानती है और सभी पूर्व छात्रों से इसमें सहभागिता करने का आग्रह करती है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top