विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल: हैदराबाद में हुए हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म ‘रजाकार’ से होगी शुरुआत, 23 देशों की कुल 242 फिल्में शामिल

1-4.jpeg

मध्य प्रदेश के सीधी में विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का लगातार छठे साल आयोजन होने जा रहा है. 7 से 10 जनवरी तक सीधी के वैष्णवी गार्डन के भव्य परिसर में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में 23 देशों से 242 फिल्मों ने एंट्री की है. लगातार 5 वर्षों की सफलता के बाद एक बार फिर सीधी शहर, देश-विदेश के फिल्मकारों के स्वागत के लिए तैयार है.

देश-विदेश के स्वतंत्र ​फिल्मकारों के बीच लोकप्रिय हो चुका सीधी का ये फिल्म फेस्टिवल, ब्रिटिश काउंसिल की फिल्म डायरेक्टरी में भी शामिल है.

फेस्टिवल के निदेशक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि इंडस्ट्री के दिग्गजों की जूरी के सामने सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद अलग-अलग कैटगरी में पुरस्कार के लिए 10 फीचर फिल्मों और 30 शॉर्ट फिल्मों का चयन हुआ है. मध्य प्रदेश के फिल्ममेकर्स की 6 फिल्मों और 6 ट्राइबल फिल्मों को भी पुरस्कार दिया जाना है.

किन देशों की फिल्में शामिल?

प्रवीण चौहान ने बताया कि इस साल भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चीन, कोलंबिया, फ़िनलैंड, जर्मनी, इटली, मलावी, मेक्सिको, नॉर्वे, पेरू, पुर्तगाल, सर्बिया, स्पेन, स्वीडन और यूक्रेन की फिल्मों ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया है.

हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म से शुरुआत

इस फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म है, निर्देशक यता सत्यनारायण की फिल्म ‘रजाकार’, जो हैदराबाद में हुए हिंदू नरसंहार की सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं, फेस्टिवल की क्लोजिंग, मध्य प्रदेश के ​निर्देशकों की फिल्मों और आदिवासी केंद्रित फिल्मों से होगी. फेस्टिवल के दौरान दिखाई जाने वाली फ़िल्मों के निर्देशकों का आमजन से सीधे संवाद का कार्यक्रम भी रखा गया है. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर पैनल डिस्कशन रखा गया है.

गिरिजा शंकर, गीताश्री, अविनाश दास जैसे दिग्गज हैं मेहमान

फिल्म फेस्टिवल के संयोजक नीरज कुंदेर ने बताया कि इस वर्ष सीधी आने वाले मेहमानों में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, हिंदी की प्रख्यात लेखिका गीताश्री, फिल्म निर्देशिका देवयानी अनंत के साथ अनारकली ऑफ आरा, शी, रात बाकी है जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के निर्देशक अविनाश दास भी शामिल हैं.

विदेशी मेहमानों में इटली से क्रिस्टियानों एसपोसितों, सिमोना पासक्यूएल, स्वीडन से एना भोलमार्क जैसे फिल्मकार शामिल हैं. इनके अलावा कोलकाता से राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार प्राप्त निर्देशक सोमनाथ मंडल, अबंती सिन्हा, चेन्नई से बी सुरेश कुमार सहित भारत के विभिन्न राज्यों से फिल्मकार अपनी फिल्मों के साथ फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे.

आदिवासी गांवों का लोक रंग देखेंगे मेहमान

फिल्म फेस्टिवल के संरक्षक डॉ अनूप मिश्र, इंजीनियर आर बी सिंह और विवेक सिंह चौहान ने कहा कि सीधी शहर स्थानीय दर्शकों और बाहरी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है. फेस्टिवल के बाद 10 जनवरी को सभी देशी-विदेशी मेहमानों को सीधी के आदिवासी क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा. इन गांवों में लोग लोक नृत्य, लोक वाद्यों, लोक गीतों के साथ-साथ स्थानीय खानपान का लुत्फ उठाएंगे.

बिना किसी सरकारी मदद के संरक्षकों और आम जन के सहयोग से ये फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, जो देश का इकलौता ऐसा आयोजन है, जिसमें सभी फिल्मकारों को भोजन, आवास और यातायात की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है.

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top