ब्रज की विकास योजनाओं में, देवालय समिति को करे शामिल

3-2-6.jpeg

ब्रज वृन्दावन देवालय समिति की एक बैठक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में हुयी l जिसमें ब्रज वृन्दावन के विभिन्न मंदिर एवं देवालय के देवालय के आचार्यों ने भाग लिया l बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि ब्रज वृन्दावन के विकास की योजनाओं में देवालय समिति को शामिल किया जाए l इस प्रस्ताव को लेकर समिति पदाधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न अधिकारी एवं राजनेताओं से भेंट करेंगे l बरसाने के ऊंचा गाँव स्थित ललिता पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री कृष्णानन्द भट्ट जी के प्रस्ताव को बैठक में ध्वनि मत से स्वीकार किया l 

सम्पूर्ण ब्रज के संस्कृति, प्राचीन स्वरुप एवं धरोहर को बचाने के लिए तीनों राज्यों के प्रतिनिधि लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए l जो कि केंद्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के नियंत्रण में हो l इस उच्च स्तरीय समिति के गठन से ब्रज की पहाड़ियाँ धरोहर एवं परंपराएँ बच सकेंगी l वृन्दावन को यूनेस्को विश्व धरोहर घोषित कराने के लिए भी देवालय समिति कार्य करेगी l 

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री आलोक गोस्वामी ने की एवं बैठक की कार्यवाही संस्था के महासचिव श्रीमती अनघा श्रीनिवासन की देख रेख में हुयी l 

इस अवसर पर गोस्वामी श्री कृष्णानन्द भट्ट, श्री हरिश्चन्द्र गोस्वामी, श्री यज्ञ पुरुष गोस्वामी, श्री श्याम सुन्दर गोस्वामी, श्री लोकेश गोस्वामी, विजय किशोर गोस्वामी, श्री विक्रम लवानियाँ, श्री गोविन्द महंत, श्री कृष्ण बलराम गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, श्री रूद्र प्रताप सिंह आदि ने अपने विचार रखे l

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top