विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब 672 करोड डॉलर बढकर 590 अरब डॉलर से अधिक हो गया है

e7891b7d1a9df0185bbcee472e61cecd1676033344278504_original.jpg

रिजर्व बैंक ने कल कहा कि तीन नवंबर को समाप्‍त सप्‍ताह में देश का विदेश मुद्रा भंडार चार अरब छह सौ 72 करोड़ डॉलर बढ़कर पांच सौ 90 अरब सात सौ 83 करोड़ डॉलर हो गया है। यह पिछले सात सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार की उच्‍चतम स्थिति है। रिजर्व बैंक के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में चार अरब तीन सौ 92 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है।

स्‍वर्ण भंडार के समग्र मूल्‍य में 20 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 46 अरब एक सौ 23 करोड़ डॉलर हो गया। देश के विशेष आहरण अधिकारों में छह करोड़ 40 लाख डॉलर की वृद्धि हुई और यह 17 अरब नौ सौ 75 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की भंडार स्थिति एक करोड़ 60 लाख डॉलर बढ़कर चार अरब सात सौ नवासी करोड़ डॉलर हो गई है।

आरबीआई ने कहा कि सोने का भंडार 472 मिलियन डॉलर घटकर 43.832 बिलियन डॉलर हो गया। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 95 मिलियन डॉलर घटकर 18.239 बिलियन डॉलर रह गए। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश की आरक्षित स्थिति 118 मिलियन डॉलर घटकर 5.002 बिलियन डॉलर हो गई।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top