आधी आबादी का सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन फिर भी महिलाएं प्रत्येक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं, उनके काम को रेखांकित कर उन्हें पहचान देने और सम्मानित करने की पहल का नाम है आधी आबादी अवॉर्ड।
14वां आधी आबादी वूमेन अचीवर्स अवार्ड, एक शाम जो रही सिर्फ़ और सिर्फ़ नारी शक्ति के नाम। 4 फरवरी की शाम 14वां आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2023 का आयोजन जयपुर के क्लार्कस आमेर में पूरी भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इसका आयोजन आधी आबादी फाउंडेशन, रियल फाउंडेशन और सामुदायिक विकास समिति द्वारा किया गया। आधी आबादी पत्रिका के सहायक संपादक और चर्चित लेखक हीरेन्द्र झा ने बताया कि- आधी आबादी फाउंडेशन के फाउंडर व प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक श्री दिनेश के सिंह बिना रुके, बिना थके पिछले 14 वर्षों से आधी आबादी वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहे हैं।
दिनेश के सिंह कहते हैं- ये अवार्ड समाज में हाशिये पर रहने को विवश महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का एक जज्बा है और इसकी बुनियाद भी यही है। बता दें कि इस पुरस्कार समारोह की अवधारणा ‘आधी आबादी’ की कोर टीम द्वारा आत्मसात की गई है।
आधी आबादी का सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन फिर भी महिलाएं प्रत्येक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं, उनके काम को रेखांकित कर उन्हें पहचान देने और सम्मानित करने की पहल का नाम है आधी आबादी अवॉर्ड। आयोजक समिति में दिनेश के सिंह के साथ बिहार शिक्षा विभाग के निदेशक रंजीत कुमार, प्रसिद्ध टेलिविजन अभिनेत्री सोनिया शर्मा (तेनाली रामा), मुकेश चंदेल, रंजन सिन्हा के साथ-साथ जानी-मानी लेखक जोड़ी हीरेन्द्र झा और निमिषा दीक्षित, स्टार एंकर के रूप में चर्चित अभिनेत्री चारुल मलिक समेत कई बड़े नाम शामिल है।
नारी शक्ति को सम्मानित कर इस अवॉर्ड ने पिछले संस्करणों समेत आज तक कई महिलाओं को गौरवान्वित किया है। हर साल की तरह इस साल भी कई ओजस्वी महिलाओं को समानित किया जाएगा इस लिस्ट में आईपीएस अधिकारी डॉ. रचना सिंह, समाज सेवी स्नेहा जावले, नमिता भल्ला, महिला उद्यमी डिंपल गुप्ता, प्रज्ञा टिबरीवाल के अलावा पत्रकार नवजोत रँधावा, डॉ. शिप्रा माथुर, अभिनेत्री रितु श्री, श्रुति राव समेत कई बड़े कलाकारों के साथ-साथ ऐसे नाम भी मौजूद हैं, जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अनुपम खेर की माँ दुलारी खेर को इस साल हीरामणि हाउस वाइफ अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। दुलारी खेर इस मौके पर बहुत खुश नजर आईं और उन्होंने बताया कि वो यहाँ आकर बहुत खुश हैं और इस तरह के सम्मान समारोह से महिलाओं की दुनिया जरूर बदलेगी।