बिहार की राजनीति में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले काराकाट विधानसभा क्षेत्र चर्चा का केंद्र बना हुआ है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। रविवार को पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन से उनकी मुलाकात ने तापमान और बढ़ा दिया। ज्योति सिंह पिछले एक साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं, गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रही हैं। उनकी यह सक्रियता युवाओं को आकर्षित कर रही है, जो उनके साथ बड़ी संख्या में दिख रहे हैं।
ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया है कि वह किसी बड़ी पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी मैदान में उतर सकती हैं। दूसरी ओर, पवन सिंह के बीजेपी में वापसी की अटकलें हैं, हालांकि जदयू से भी उन्हें ऑफर मिलने की खबरें हैं। काराकाट में पवन और ज्योति की जोड़ी के एक साथ चुनाव लड़ने की संभावना से स्थानीय समीकरण जटिल हो गए हैं। कुछ स्थानीय लोग ज्योति को समर्थन दे रहे हैं, जबकि पवन सिंह की लोकप्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
क्या होगा असर?
ज्योति सिंह की सक्रियता और जनसंपर्क से काराकाट में नया सियासी माहौल बन रहा है। लेकिन पति-पत्नी के एक ही क्षेत्र से लड़ने से वोटों का बंटवारा हो सकता है, जिसका फायदा अन्य दलों को मिल सकता है। बिहार की जातीय राजनीति और क्षेत्रीय समीकरण इस चुनाव को और रोचक बनाएंगे।