बिंदु : संविधान बदल देंगे, आरक्षण हटा देंगे, दलितों और पिछडो पर अत्याचार हो रहा है, मुसलमान खतरे में है, जय भीम-जय मीम, जाति, भाषा, प्रांत, क्षेत्रीय अस्मिता, हिंदू और राष्ट्र विरोध में षड्यंत्र, जातीय संघर्ष उभारने का प्रयास, आदि पृष्ठभूमि में फेक न्यूज़ और झूठे, भ्रामक, हिंसक नैरेटिव गढ़ने वाले और उसे स्थापित करनेवाले इको सिस्टम का पर्दाफाश करने और इस सम्बन्ध में जागरूकता फ़ैलाने वाल लेख अपेक्षित है.
शब्द संख्या : 1200-1500
समयसीमा : 22-25 जुलाई 2025
लेखक : आशीष कुमार अंशु