कश्मीर के अलगाववादियों से सबसे पहले टक्कर ली : जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे

Former-Hurriyat-Conference-leader-Syed-Salim-Gilan_1725360429783_1725360471325.jpg

Caption: Hindustan

भारत के असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का व्यक्तित्व केवल राजनैतिक कारणों से कहीं खो गया । इन्हीं में एक हैं पंडित प्रेमनाथ डोगरा जिनका पूरा जीवन राष्ट्र और संस्कृति केलिये समर्पित रहा । वे भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे ।
कश्मीर रियासत काल में अपना प्रशासनिक पद छोड़कर समाज और राष्ट्र की सेवा में आये पंडित प्रेम नाथ डोगरा का जन्म 24 अक्टूबर 1884 को जम्मू क्षेत्र के इस्माइल पुर गाँव में हुआ था । उनके पिता पंडित अनंत राम डोगरा कश्मीर रियासत में दीवान थे ।
वे अपने पिता की इकलौती संतान थे । माता का निधन बचपन में ही हो गया था । उनका लालन-पालन दादी ने किया । उनकी प्रारंभिक शिक्षा लाहौर में हुई । 1904 में मैट्रिक उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की । वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में सक्रिय थे। छात्र जीवन में अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उन्हें अनेक बार पुरुस्कार और प्रशंसा पत्र मिले । मैट्रिक परिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने लाहौर के फॉर्मैन क्रिश्चियन कॉलेज में प्रवेश लिया लिया और 1908 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की और 1909 में तहसीलदार के रूप में उनकी पहली नियुक्ति कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में हुई । उत्कृष्ट और समर्पित कार्य के चलते एक ही वर्ष में उनकी पदोन्नति हुई और सहायक बंदोबस्त अधिकारी के रूप में उनकी पदस्थापना ऊधमपुर में हुई और 1912 में उन्हें जम्मू भेज दिया गया। दो वर्ष बाद वे राज्यपाल के सचिव नियुक्त हुये । 1914 में व युवराज हरि सिंह के निजी सचिव बने । पंडित प्रेमनाथ जी युवराज हरि सिंह के निजी सहायक ही नहीं उनके व्यक्तिगत मित्र भी थे । पंडित प्रेमनाथ जी बहुत मृदुल स्वभाव के थे । लगभग यही स्वभाव युवराज हरि सिंह का भी था । इसलिये दोनों में निकटता रही । जम्मू प्रांत के अंतर्गत भद्रवाह और किश्तवाड़ तब ऐसे स्थान थे जो प्राकृतिक सौन्दर्य की दृष्टि से तो बहुत आकर्षक थे किंतु स्थानीय निवासी रोगों और नशे के आदि थे । उनकी अकर्मण्यता से भुखमरी जैसी स्थिति बनी । पंडित प्रेमनाथ जी के सुझाव पर हरिसिंह जी ने इन समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दी तथा अंग्रेज सरकार से सहयोग भी लिया । इन समस्याओं के निवारण के लिये उन्होंने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करके इन क्षेत्रों की अनेक यात्राएँ कीं । जिससे समस्या का निराकरण हुआ और इससे उनकी तथा कश्मीर राज्य दोनों की लोकप्रियता बढ़ी । प्रेमनाथ जी का मानना था कि यदि युवा पीढ़ी शिक्षा से जुड़ेगी तो व्यसनों से दूर रहेगी । इसकेलिये उन्होंने इस क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा केलिए वित्तीय सहायता और छात्रवृत्ति देने की योजना बनाई और शासन ने स्वीकृति का आग्रह किया । जो स्वीकार कर लिया गया इससे बच्चोंके विकास का नया मार्ग बना ।
यह कश्मीर का एक पक्ष था । लेकिन कश्मीर का एक दूसरा पक्ष भी था । वह पक्ष था कट्टरपंथी अलगाववादियों का । कश्मीर राज्य की एक स्थिति विशेष थी वहाँ जनसंख्या का बहुमत मुसलमानों का था लेकिन शासक हिन्दु । कुछ कट्टरपंथी इसे मुद्दा बनाकर रियासत में अशान्ति और हिंसा फैला रहे थे । यह तनाव मुस्लिम लीग की सक्रियता के साथ और बढ़ा। कट्टरपंथी युवा पीढ़ी को उत्तेजक बनाकर और संगठित कर रहे थे । इसमें एक चेहरा शेख अब्दुल्ला का था । शेख अब्दुल्ला के पूर्वज कश्मीरी पंडित थे । यदि शेख अब्दुल्ला अपने नये मत केलिये बहुत समर्पित और कट्टर थे फिर भी क्षेत्रीय हिन्दू समाज में उनके प्रति आत्मीय भाव था । कश्मीर के अलगाववादियों ने इस मनोविज्ञान को समझा और शेख अब्दुल्ला को ही आगे कर रखा था । पंडित प्रेमनाथ जी सहित उस समय के प्रबुद्ध पंडितों की मान्यता थी कि पूजा पद्धति बदल लेना से न पूर्वज बदलते हैं न राष्ट्रीयता। वे सबको साथ लेकर चलना चाहते थे । इसके लिये कश्मीर राज्य में  एक संस्था “प्रजा परिषद” का गठन किया ।  इसमें पंडित प्रेमनाथ जी की भूमिका महत्वपूर्ण थी । इस संस्था के दो कार्य थे एक तो अंग्रेजों से भारत की मुक्ति का अभियान और दूसरा कश्मीर में सब अपने पूर्वजों की विरासत के अनुरूप मिलजुलकर रहें। प्रेमनाथ जी के आव्हान पर कश्मीर मेंजाग्रति अभियान चला । समय के साथ युवराज हरि सिंह ने सत्ता संभाली और महाराजा के रूप में कार्यभार संभाला । उन्होंने प्रेमनाथ जी को सेटलमेंट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया । 1931 में भारत में संवैधानिक सुधारों के लिए भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ ब्रिटिश सरकार ने गोलमेज सम्मेलन बुलाया जिसमें काँग्रेस सहित विभिन्न रियासतों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया । जहाँ प्रेमनाथ जी की सलाह पर महाराजा ने रियासतों को ही नहीं पूरे भारत की स्वतंत्रता की बात रखी । यह बात अंग्रेजों को पसंद नहीं आई । “बाँटो और राज करो” अंग्रेजों की खुली नीति थी । इसके अंतर्गत अंग्रेजों ने मुस्लिम लीग की पीठ पर हाथ रखा हुआ था । मुस्लिम लीग पूरे भारत में सक्रिय थी । इससे देश भर में दंगे होनै लगे । कश्मीर में भी हिंसा और अराजकता का वातावरण बनने लगा । शेख अब्दुल्ला इस अलगाववाद और हिंसा की अगुवाई कर रहे थे । जगह जगह कटाटरपंथी मुस्लिम भीड़ अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाने लगी । हिंसा को नियंत्रित करने की कमान पंडित प्रेमनाथ के हाथ में थी । लेकिन हिंसा बढ़ रही थी । अंततः प्रेमनाथ जी ने पद से त्यागपत्र देकर समाज जागरण के कार्य में जुट गये ।
उन्होंने पूरे कश्मीर क्षेत्र की अनेक यात्राएँ की और नौजवानों धार्मिक मान्यताओं से ऊपर सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्र भाव जगाने का प्रयत्न किया । इसी बीच वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आये और 1940 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सियालकोट के दीवान मंदिर में आरंभ हुई । समय के साथ संघ का प्रभाव बढ़ा और लोगो में जाग्रति आई और संघ का विस्तार हुआ । पंडित प्रेमनाथ जी क्षेत्रीय संघचालक बने ।
समय के साथ भारत के बँटवारे के साथ भारत स्वतंत्र हुआ । भारी रक्तपात के साथ लाखों पीड़ित शरणार्थी भारत पहुंचने लगा । इन असहाय लोगों की सहायता केलिये “राज्य राहत समिति” और “पंजाब राहत समिति” समितियाँ बनीं । हिन्सा और आतंक के इसी वातावरण के बीच पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया । भारत के ग्रहमंत्री श्री वल्लभभाई पटेल के आग्रह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख गुरू गोलवलकर जी अक्टूबर माह में कश्मीर के महाराजा से मिलने गये । इस भेंट में सेतु के रूप में पंडित प्रेमनाथ जी की ही भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
अंततः कश्मीर का भारत में विलय हुआ । जनवरी 1948 में गाँधी जी हत्या हुई और पंडित प्रेमनाथ जी नजरबंद कर दिया गया। उन्होनें शेख अब्दुल्ला के अलगाववाद के विरुद्ध आँदोलन चलाया और 1950 में फिर गिरफ्तार हुए थे। अंतिम गिरफ्तारी के समय केंद्रीय मंत्री गोपाला स्वामी आयंगार के हस्तक्षेप से रिहा हुए थे। पंडित प्रेमनाथ जी जम्मू प्रांत के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए। 15 जनवरी 1952 को छात्रों ने भारत राष्ट्र के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की माँग पर आँदोलन किया और गिरफ्तार हुये । उन्हें श्रीनगर जेल में रखा गया । समय के साथ जनसंघ से जुड़े और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आँदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । आंदोलन की समाप्ति के बाद पंडित जी पार्टी को मजबूत करने में लगे रहे । समय के साथ विधायक बने भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे । जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्ति के बाद वे पूरी तरह समाज सेवा में समर्पित हो गये । जीवन का अंतिम समय बीमारियों में बीता और, 21 मार्च 1972 को कैंसर से पीड़ित होकर संसार से विदा ले ली ।

Share this post

रमेश शर्मा

रमेश शर्मा

श्री शर्मा का पत्रकारिता अनुभव लगभग 52 वर्षों का है। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक दोनों माध्यमों में उन्होंने काम किया है। दैनिक जागरण भोपाल, राष्ट्रीय सहारा दिल्ली सहारा न्यूज चैनल एवं वाँच न्यूज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ प्रभारी रहे। वर्तमान में समाचार पत्रों में नियमित लेखन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top