मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र संगठित – खंडेलवाल

2024-06-04T155750Z_334922837_RC2F48ADT12K_RTRMADP_3_INDIA-ELECTION-MODI-1024x576-1.jpg

Caption: PBS

आगरा: पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों की बर्बर हत्या ने पूरे देश को दहला दिया है। यह केवल कुछ व्यक्तियों पर हमला नहीं है, बल्कि हमारे राष्ट्र के शांतिपूर्ण और समरसतापूर्ण ताने-बाने पर हमला है। इस वीभत्स कृत्य ने हर भारतीय की आत्मा को गहरे तक आहत किया है।

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के नेतृत्व में देश का व्यापारी समुदाय इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घोर निंदा करता है और सभी निर्दोष लोग जो इस हमले में हताहत हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है,। हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी अपने व्यापार को, अपने लाभ को, अपने रोज़गार को त्याग सकते हैं — पर इस राष्ट्र के दुश्मनों के मनसूबों और नापाक इरादों को कभी भी पनपने नहीं देंगे, कायराना तरीक़े से किए गये नृशंस हत्या कांड का बदला लेने के लिए पूरा व्यापारी हर तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का समर्थन करेगा तथा पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा है। यह समय देश के भीतर और बाहर बैठे आतंकी तंत्र को यह स्पष्ट संदेश देने का है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहाँ आतंक के लिए कोई जगह नहीं होगी।

व्यापारी वर्ग न केवल आर्थिक गतिविधियों में अग्रणी है, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और गरिमा की रक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि दोषियों को कठोरतम रूप से दंडित किया जाए

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top