संस्था के नाम का देश भर में दुरुपयोग

PHOTO-2024-12-26-13-44-57.jpg

आज दिनांक 25-12-2025 दिन बुधवार को ऑल इंडिया प्रेज़िडन्ट एसोसिएशन (आईपा) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की ऑनलाइन बैठक की गई | बैठक का विषय संस्था के नाम का देश भर मे दुरुपयोग और संस्था के नाम पर बिना बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के संज्ञान के चल रही बैठकों पर था |

जैसा की संज्ञान मे आया है की आईपा के नाम पर विपिन सोलंकी निवासी इज्जत नगर, बरेली के द्वारा गत दिनों संगठन के सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई और फरवरी माह मे नेनीताल मे एक राष्ट्रीय बैठक की योजना बनाई गई है – उक्त जानकारी संगठन को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों मे छपी खबरों के माध्यम से हुआ | इस जानकारी के बाद ये आकस्मिक बैठक की गई उक्त बैठक मे संगठन के अध्यक्ष- विक्रम कुमार शिवम,उपाध्यक्ष – गौरव सिंह, महासचिव अभिषेक पाण्डेय, संयुक्त सचिव और सदस्य , इफराहिम,अक्षय शर्मा मोजूद रहे l सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया की विपिन सोलंकी जो आईपा संगठन मे कोई दायितत्व नहीं रखते हैं उनके द्वारा की जा रही किसी भी गतिविधि से संगठन को लेना देना नहीं है तथा संगठन से जुड़े देश भर के राष्ट्रपति स्काउट/गाइड,रोवर रेंजर को भी ये सूचित किया जाता है की इनके द्वारा किसी भी प्रकार के आयोजन मे अगर आप सम्मिलित होते हैं तो उसका आईपा संगठन से कोई लेना देना नहीं होगा |

सर्व साधारण को ये भी सूचित किया जाता है की विपिन सोलंकी पर पूर्व मे अनियमितता और अन्य कईं गंभीर आरोप लग चुके हैं – अगर इस निर्णय के बाद भी वह आईपा संगठन के नाम पर कोई गतिविधि करते हैं तो संस्था के द्वारा कानूनी कार्यवाही का भी रुख किया जाएगा |

बैठक मे निर्णय लिया गया की जल्द ही आईपा संगठन की एक राष्ट्रीय बैठक आहूत की जाएगी जिसमे अग्रिम कार्यकर्मों की योजना बनाई जाएगी |

(Media Scan में प्रकाशित किसी समाचार के संबंध में mediainvite2017@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है)

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top