सिंगापुर में भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की

033b6660233df3e68011b43482abd7651692714343085653_original-2119575206.jpeg

भारतीय मूल के अर्थशास्त्री और पूर्व वरिष्ठ मंत्री थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। परिणामों की घोषणा शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद की गई। श्री थर्मन ने 2011 के बाद से देश के पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए। छियासठ वर्षीय थर्मन शनमुगरत्नम ने 2011 से 2019 तक सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। वह 2001 में राजनीति में शामिल हुए थे। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में भी कार्य किया और मंत्री पद पर भी आसीन रहे।

थर्मन सिंगापुर के तीसरे भारतीय मूल के राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले भारतीय मूल के सेल्लापन रामनाथन और चेंगारा वीटिल देवन नायर भी राष्ट्रपति बन चुके हैं। मतदान 27 लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा वोट डालने के साथ ही समाप्त हो गया। सिंगापुर वासियों ने शुक्रवार को एक दशक से भी अधिक समय में देश के पहले राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थर्मन शनमुगरत्नम को सिंगापुर का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में मोदी ने कहा कि वे भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने के वास्‍ते उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

साभार : आकाशवाणी

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top