प्रियंक मिश्रा
सहकार के लिए संस्कार अत्यन्त आवश्यक है तभी सहकार साकार हो सकता है
सहकार भारती दिल्ली महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कला संकुल दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सीमा यादव द्वारा सहकार गीत “समाज है आराध्य हमारा सेवा है आराधना” से हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुरभि तिवारी सचिव विश्वमांगल्य सभा दिल्ली प्रदेश ( धर्मपत्नी श्री मनोज तिवारी सांसद ), श्रीमती रजनी नागपाल अध्यक्ष कालिंदी महाविद्यालय, श्रीमती रेनू कीर प्राध्यापक आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, स्वागताध्यक्ष श्रीमती रीमा त्यागी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जन हित क्रेडिट को.ओ.सोसायटी और श्रीमती नवनीता गुड़िया महिला प्रमुख सहकार भारती उतरी जिला, श्रीमती चित्रा अरोड़ा महिला प्रमुख सहकार भारती दिल्ली, श्रीमती संतोष गुप्ता उपाध्यक्ष सरकार भारती दिल्ली प्रदेश, श्रीमती सुनीता सुंद्रियाल मंत्री सरकार भारती दिल्ली के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मंच पर विराजमान गणमान्य अतिथियों का परिचय श्रीमती शारदा साठे सह महिला प्रमुख सहकार भारती दिल्ली प्रदेश द्वारा कराया गया।
श्रीमती रजनी नागपाल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा की लम्बे समय तक समाज में स्थान बनाने के लिए सुक्ष्म रास्ता अपनाना सबसे श्रेष्ठ होता है । गुणवक्ता का हमें ध्यान रखना होगा। सहकार के लिए संस्कार अत्यन्त आवश्यक है तभी सहकार साकार हो सकता है । श्रीमती अर्चना उपाध्याय जी द्वारा “चरैवैति चरैवेति यही तो मंत्र है अपना” गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्री मति चित्रा अरोडा़ महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सहकार भारती ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी ।श्री मती सुरभि तिवारी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा की महिला को समाज में घर के बाहर और घर के अंदर दोनों भूमिका निभानी होती है । महिला चाहे कितनी ही पढ़ी लिखी हो अथवा अनपढ़ हो उसे घर और घर के बाहर कार्य करना होता है । घर में रहकर उस का सबसे बड़ा योगदान माता के रूप में होता है । माता ही घर में बच्चों को संस्कार देती है और घर के वातावरण को संस्कार मय बनाती है।अतः महिलाओं का आर्थिक और समाजिक दृष्टी से सहकार भारती द्वारा सबल बनाए जाने का कार्य सराहनीय है ।
कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया सम्मानित की जाने वाली महिलाओं में भारत क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी की श्रीमती रजनी जैन, पैराडाइज को ऑपरेटिव सोसाइटी की श्रीमती पूजा गुप्ता, रोहिल्ला टाक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की विमल रोहिल्ला, स्वास्तिक कोऑपरेटिव सोसायटी की श्रीमती कृष्णा गुप्ता, क्लस्टर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की श्री मती संगीता जैन, महिला उत्कर्ष समिति एंव सहकार भारती दिल्ली की स्वयं सहायता प्रकोष्ठ प्रमुख श्री मती मंजू चौहान को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सहकारभारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री सुनील गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश त्यागी, प्रदेश संगठन प्रमुख श्री किशोर सारसर,क्रेडिट प्रकोष्ठ प्रमुख श्री प्रवेश गुप्ता,प्रदेश मंत्री श्री चन्द्र प्रकाश रोहिल्ला, कार्यालय मंत्री श्री राकेश त्रिपाठी, श्री प्रियांक मिश्रा और सहकारिता क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे ।