13 मार्च 1940 क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने लंदन जाकर की थी जनरल डायर की हत्या

dc0007af07ccbe247e939ed2e73da6d21678680677477330_original-1.avif

भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अधिकाँश क्राँतिकारियों का बलिदान सत्ता प्राप्ति के लिये नहीं अपितु इस राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया । क्राँतिकारी ऊधमसिंह वे संकल्पवान बलिदानी हैं जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लंदन जाकर लिया और जनरल डायर को लंदन में गोली मारी । यह घटना 13 मार्च 1940 की है ।

क्राँतिकारी उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले अंतर्गत सुनम गाँव में हुआ था | उनके जन्म के दो वर्ष बाद ही माँ का निधन हो गया था और पिताजी सरदार तेजपाल सिंह का निधन 8 साल बाद 1907 हो गया ।

माता पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अमृतसर के खालसा अनाथालय भेज दिया गया । उनके बचपन का नाम शेर सिंह था । पर वे इतने चंचल थे कि उन्हें उधम सिंह के नाम से पुकारा जाने लगा और आगे चलकर यही ऊधम सिंह उनका नाम हो गया | उन्होंने 1918 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की ।

अभी वे अपने जीवन और भविष्य के बारे में विचार कर ही रहे थे कि जलियाँ वाला बाग कांड हो गया । यह घटना 13 अप्रैल 1919 की थी । उस दिन जलियावाला बाग़ में बैशाखी पर्व का आयोजन था एक विशाल सभा का आयोजन किया था । जलियावाला बाग़ में परिवार सहित हजारों लोग जमा थे स्त्री बच्चे बूढ़े युवा सभी । समय उधम सिंह उस सभा मे थे । अचानक अंग्रेजी फौज आ धमकी निहत्थे लोगों पर गोलियाँ चला दीं । सैकड़ों बेगुनाह लोगों के प्राण गये । मरने वालों में दुधमुँये बच्चे भी थे । इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था । ऊधमसिंह ने इस घटना का बदला लेने की ठान ली’ । जनरल माइकल ओडायर उस समय पंजाब प्रांत का गवर्नर था । उसी के आदेश पर यह गोली चालन हुआ था ।

उधम सिंह उससे बदला लेने का मौका ढूँढने लगे । पर वह कड़ी सुरक्षा के बीच रहता था । कुछ दिनों पश्चात् ही वह लंदन चला गया । क्राँतिकारी ऊधमसिंह ने एक पिस्तौल भी खरीद ली थी । लेकिन वे पकड़े गये । और जल्दी रिहा भी हो गये ।

जेल से छुटने के बाद इसके बाद वे सुनाम आये फिर अमृतसर में उधम सिंह ने एक दुकान खोलकर पेंटर का काम करने लगे । अवसर मिलते ही वे पहले अफ्रीका गये फिर नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका होते हुये सन् 1934 में लंदन पहुंचे । वहां 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे। वहां उन्होंने एक पिस्टल और छह गोलियाँ खरीदीं और उचित अवसर की प्रतीक्षा करने लगे । उन्हें यह अवसर 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में मिला । जहां डायर भी एक वक्ता था। उधम सिंह बैठक स्थल पर पहुंचे, रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी पुस्तक में छिपा रखा था । अवसर मिलते ही उन्होंने गोलियाँ डायर के सीने में उतार दी वह वहीं ढेर हो गया । क्राँतिकारी ऊधमसिंह ने भागने की कोशिश नहीं की । वे दीवार के सहारे खड़े हो गये । गिरफ्तार हुये और 31 जुलाई 1940 को उन्हें फाँसी दी गयी ।

Share this post

रमेश शर्मा

रमेश शर्मा

श्री शर्मा का पत्रकारिता अनुभव लगभग 52 वर्षों का है। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक दोनों माध्यमों में उन्होंने काम किया है। दैनिक जागरण भोपाल, राष्ट्रीय सहारा दिल्ली सहारा न्यूज चैनल एवं वाँच न्यूज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ प्रभारी रहे। वर्तमान में समाचार पत्रों में नियमित लेखन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top