मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेश किया नए राजस्थान के विकास का खाका

pbshpkbg_1_640x480_12_December_23.jpg.webp


जयपुर: 12 मार्च 2025 का दिन प्रदेशवासियों के लिए बेहद खास रहा। विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को नए राजस्थान को विकास का खाका पेश किया। वित्त और विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनसे 8 करोड़ प्रदेशवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों में खुशी का माहौल

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर प्रदेश के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों में भारी उत्साह देखा गया। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं ने जनता की उम्मीदों को सच कर दिखाया और प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया।

राज्य बजट 2025-26: बढ़ता हुआ विश्वास

राज्य बजट 2025-26 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। इससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है, और जनता ने अब महसूस किया है कि यह सरकार उनके हित में काम कर रही है।

होली पर मिला विकास का उपहार

आज विधानसभा की कार्यवाही पर हर किसी की नज़रें टिकी रही, और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने होली के अवसर पर राज्य के विकास के लिए नई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि उनकी सरकार प्रदेश के हर नागरिक की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने दिया सशक्त शासन का संदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार “सिटीजन फर्स्ट” की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे कोई महत्वपूर्ण फैसला लेते हैं, तो गरीब, युवा, किसान और महिला उनकी नीतियों के केंद्र में होते हैं।

राज्य में पहली बार “ग्रीन बजट” पेश किया गया है, जो सरकार की नई सोच और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “यह हमारी नीतियों का कमाल है कि अब देश के प्रधानमंत्री 100 रुपए भेजते हैं, तो आम आदमी तक वही 100 रुपए बिना किसी कटौती के पहुँचते हैं।”

राइजिंग राजस्थान” का सफल आयोजन: भजनलाल सरकार की नीयत पर जोर

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनके शासन के पहले साल में ही “राइजिंग राजस्थान” का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि उनकी सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार दिखावे के लिए काम नहीं करती, बल्कि प्रदेश के विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है।

कांग्रेस शासन के गलत कार्यों की जांच की घोषणा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एक वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य ने मांग की थी कि कांग्रेस के शासन के दौरान हुए गलत कार्यों की जांच कराई जाए, तो उनके अनुरोध पर मैं कांग्रेस सरकार के समय हुए गलत कार्यों की जांच कराने का घोषणा करता हूं।

कांग्रेस पर तंज: “पश्चाताप करें और अपने गलत कामों पर ध्यान दें”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर सीधा हमला करते हुए कहा, “आपको अपनी ओर देखना चाहिए और यह सोचने की आवश्यकता है कि पिछले समय में आपने कौन से गलत काम किए। जब आप दूसरों पर उंगली उठाते हैं, तो याद रखें कि चार उंगलियां आपकी ओर भी होती हैं। आपको अब पश्चाताप करना चाहिए। यदि आपने सही काम किए होते, तो राजस्थान की जनता आज आपको विपक्ष में और हमें पक्ष में बैठाती।”

*जनता के साथ सच्चाई और वादों को पूरा करने का संदेश*

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच में रहते हुए उनके काम करने चाहिए और उनसे किए गए वायदों को पूरा करना चाहिए। “झूठ बोलकर आप ज्यादा समय तक नहीं चल सकते, हमें जनता के साथ खड़े होकर उनके काम को करना होगा,” मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वर्ष 1949 में नव संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा विभिन्न रियासतों को मिलाकर वृहद राजस्थान की स्थापना की गई। इसलिए 30 मार्च 2025 को नव संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवसके अवसर पर सप्ताह भर आयोजन किए जाने के लिए 25 करोड़ रुपए के प्रावधान किए जाने की घोषणा करता हूं। साथ ही अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा।

आज के दिन की घोषणाओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार हर वर्ग के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए तत्पर है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की ये बड़ी घोषणाएं

30 मार्च 2025 को नव संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवसके अवसर पर सप्ताह भर आयोजन किए जाने के लिए 25 करोड़ रुपए के प्रावधान किए जाने की घोषणा। साथ ही अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा

•प्रथम बार संगठित निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए 50 हजार रुपए तक मासिक वेतन प्राप्त करने वाले नव नियुक्त युवा को एकबारीय सहायता के रूप में 10 हजार रुपए उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री युवा प्रोत्साहन रोजगार योजना प्रारंभ करने की घोषणा

•गवर्नेंस के विस्तार को सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों को जोड़ते हुए राजस्थान डिजिटल मिशन प्रारंभ करने की घोषणा

•विभिन्न विभागों में कार्यरत मंत्रालय कर्मियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही उनके कार्य दक्षता में वृद्धि के लिए कार्मिक विभाग के अधीनस्थ मंत्रालयिक निदेशालय की स्थापना की घोषणा

•प्रदेश के विभिन्न शहरों में 1 लाख स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की घोषणा

•प्रदेश में ग्रीष्मकाल में आमजन को आसानी से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगामी वर्ष में 2500 हैंडपम्प की घोषणा

•आगामी वर्ष में 2500 दिव्यांगों को मिलेंगी स्कूटी

•नवगठित आठ जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना की घोषणा

• प्रदेश के नवगठित आठ जिलों में मिनी सचिवालय बनाए जाने की घोषणा

• सड़क सुरक्षा हेतु प्रदेश में 10 ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर की स्थापना होगी

• नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्थापना की घोषणा

• देवनारायण कल्याण बोर्ड में 450 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा

• गोडावण पक्षी के संवर्धन हेतु जैसलमेर के राष्ट्रीय मरू उद्यान के 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top