Hunting of Hasina by Prof Yunus

9m56ii6g_muhammad-yunus-vs-sheikh-hasina_160x120_11_November_24.jpg.webp

Nava Thakuria

Guwahati: Taking a UN report describing the horrific picture of atrocities on agitating students and common Bangladeshi nationals by the then Awami League-led government in Dhaka on hands, the current interim government chief Professor Muhammad Yunus plans to punish the ousted lady premier Sheikh Hasina along with many of her loyal associates. The lone Nobel laureate of Bangladesh, Dr Yunus also made it public that during Prime Minister Hasina’s consecutive 15 years long tenure in Dhaka, she used some secret prisons used as torture cells to terrorize her opponents. Now Dr Yunus has accelerated the initiative to bring back Hasina for trials and thus indirectly put pressure on India, as Hasina continues to stay in an undisclosed location somewhere in Delhi for six months. The interim administration, which was formed following Hasina’s escape on 5 August 2024 to take an urgent refuge, had earlier urged New Delhi to hand over Hasina as she faces hundreds of criminal cases in home place. In a recent media interview, Yunus asserted that Hasina must be brought back to justice, otherwise, he asserted, the people of Bangladesh will not forgive the caretaker government.

It may be mentioned that the UN Human Rights office sent a probing team to Bangladesh following the request of the interim government chief Yunus in September to conduct an independent and impartial fact-finding inquiry into the alleged human rights violations and abuses during the deadly events that took place between 1 July and 15 August 2024.The team’s report, published in Geneva on 12 February 2025, indicated that Hasina government’s various machineries along with violent elements linked to Awami League systematically engaged in a range of serious human rights violations during the nationwide protests. The security and intelligence services of Bangladesh’s former government killed as many as 1,400 people – where 12-13 per cent were children – and arbitrarily arrested or detained more than 11,700 others during the student-led protests, stated the UN report, adding that Bangladesh Police recorded 44 of their officers were also killed in the mass uprising against the Hasina government.

The UN investigating team revealed that over 75 % of the victims died from gunfire and 60 % of them were shot with weapons meant for war. Senior official testimony indicated that Hasina herself directed the security forces to ‘kill protesters and hide their bodies’ to quell the agitation. The report also provided a number of recommendations to reform the security agencies and abolish a host of repressive laws as well as for implementing broader changes to the political system and economic governance in the Muslim majority nation with over 170 million populaces. A large number of Hindus, Ahmadiya Muslims and indigenous people from the Chittagong hill tracts also faced rights violations. Some 100 arrests in relation to attacks on distinct religious and indigenous groups were made, but many perpetrators of violence enjoyed impunity.

Meanwhile, sharing his first hand experience to visit Aynaghar (house of mirror/glass) in Dhaka recently, Yunus termed those houses as torture cells. In these notorious Aynaghars established in different parts of the country, political opponents were subjected to inhumane atrocities following the direction of Septuagenarian Hasina to suppress dissenting voices. Terming Aynaghars as horrific, Yunus lamented that unusual cruelty took place there where the victims were deprived of basic minimum rights. The Yunus administration sent a diplomatic note to New Delhi in December asking for Hasina’s extradition. Dhaka, after revoking passports of Hasina and over 90 others accusing their involvement in enforced disappearances and the last July-August killings, recently sent necessary documents to the Indian government pursuing her early repatriation under the prisoner exchange agreement between the two neighbouring countries. As New Delhi is yet to entertain the request, the Bangla government now thinks of seeking an international intervention if the process takes a very long period. Days back, the country’s International Crimes Tribunal also issued arrest warrants for Hasina and several others accusing genocide under their influences.

It was widely reported how Hasina used various government machineries to harass Yunus during her favourable time and probably it’s time for ‘due return’ as the widely acclaimed banker emerged as the interim government chief following an unprecedented socio-political turmoil in the poverty stricken populous country!

मशरूम उत्पादन में अव्वल बन सकता है झारखंड

images-13.jpeg

पद्मश्री अशोक भगत 

झारखंड में यदि मशरूम की व्यावसायिक खेती की जाए, तो यह स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति बदल सकता है. हालांकि हाल के दिनों में इस दिशा में थोड़ा काम हुआ है, लेकिन बड़े पैमाने पर व्यापारिक योजना के तहत इस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. 

विकासशील देशों में भारत तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. एक अनुमान में बताया गया है कि आने वाले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था चीन को पछाड़ कर दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगी. अब यहां गुणवत्तापूर्ण विकास की बात होने लगी है. विगत कुछ वर्षों में सरकार ने खाद्य गुणवत्ता पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. प्रधानमंत्री लगातार श्रीअन्न की बात कर रहे हैं. ऐसे में हमारे लिए मशरूम एक बेहतर विकल्प प्रदान कर सकता है. मशरूम का न केवल आसानी से, अपितु कम लागत पर उत्पादन किया जा सकता है. इसके लिए भारत की जलवायु भी बेहद सकारात्मक मानी जाती है. दुनिया में बड़ी संख्या में कवक पाये जाते हैं. अधिकृत आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में 15 लाख कवक हैं, जिसमें से केवल 11 लाख कवक का ही अब तक अध्ययन हो पाया है. उनमें से 14,000 कवक मशरूम हैं, जिनमें से मात्र 3,000 ही खाने योग्य है. अमेरिका और यूरोपीय देशों ने केवल बटन मशरूम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है. उसी प्रकार जापान, चौन आदि देशों ने शिटेक और ओरिकुलेरिया जैसे मशरूमों के उत्पादन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इसके अलावा भी कई ऐसे मशरूम हैं, जो न केवल खाने में स्वादिष्ट होते हैं, अपितु स्वास्थ्य की दृष्टि से भी पोषक हैं.
 
मशरूम में भरपूर मात्रा में फाइबर, सेलेनियम, विटामिन सी, विटामिन डी जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं. एंजाइम से परिपूर्ण मशरूम का इस्तेमाल करने से कई बीमारियां दूर रहती हैं. इनमें एंटीबायोटिक पाये जाते हैं, जो हमारे शरीर में नयी कोशिकाओं का निर्माण करते हैं. चीन में इसे महाऔषधि माना जाता है, तो रोम में लोग इसे ईश्वर  का आहार मानते हैं, मशरूम में लीन प्रोटीन होता है, जो वजन घटाने और मांसपेशी बनाने के लिए आदर्श है. फंक्शनल फूड सेंटर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें, तो डायबिटीज के मरीजों के लिए मशरूम आदर्श आहार है. इसमें न फैट होता है, न कोलेस्ट्रॉल. कार्बोहाइड्रेट भी इसमें न के बराबर होता है, जबकि प्रोटीन, विटामिन और खनिज अधिक मात्रा में पाये जाते हैं. यह हड्डियों को भी मजबूत बनाता है. इसमें प्राकृतिक इंसुलिन है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए वरदान है. 

मशरूम में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स हानिकारक रेडिकल्स से बचाते हैं. इसमें एगोंथायोनीन नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में बहुत प्रभावी है. दिल की बीमारी में यह वरदान है, तो कैंसर के रोगियों के लिए यह दैवीय औषधि से कम नहीं है. जापान में किये गये एक शोध के अनुसार, मशरूम के सेवन से प्रॉस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. इधर मशरूम उत्पादन में क्रांति आयी है. वर्ष 1960 में वैश्विक स्तर पर मशरूम का उत्पादन केवल 1.7 करोड़ टन था, जो वर्तमान में बढ़ कर चार करोड़ टन तक पहुंच गया है. इसका अत्पादन लगातार बढ़ रहा है. पिछले दशक में इसके उत्पादन में 200 गुना से अधिक वृद्धि हुई है और उम्मीद की जा रही है कि 2050 तक इसका उत्पादन 10 करोड़ टन तक पहुंच जायेगा. गुणवत्तापूर्ण मशरूम उत्पादन में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यह न केवल गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की समस्या का समाधान करेगा, अपितु ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा. भारत का वातावरण मशरूम उत्पादन 
की दृष्टि से बेहद अनुकूल माना जा रहा है. झारखंड की बात करें, तो यहां मशरूम पहले से ही खाद्य शैली का अंग रहा है. झारखंड और अगल-बगल के वन क्षेत्रों में बारिश के दिनों में एक खास प्रकार का जंगली मशरूम मिलता है. इसे स्थानीय भाषा में खुखड़ी कहा जाता है. गुणवत्ता और स्वाद की दृष्टि से खुखड़ी का कोई विकल्प नहीं, लेकिन यह सीमित समय में प्राप्त होता है. झारखंड में यदि मशरूम की व्यावसायिक खेती की जाए, तो यह स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी बदल सकता है. हालांकि हाल के दिनों में इस दिशा में थोड़ा काम हुआ है, लेकिन बड़े पैमाने पर व्यापारिक योजना के तहत इस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. 

इसके उत्पादन से ग्रामीणों में कुपोषण की समस्या का समाधान तो होगा ही, इसका व्यापार कर लोग बढ़िया आमदनी भी कर सकते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल झारखंड में सालाना लगभग 50 टन मशरूम का उत्पादन हो रहा है. लेकिन यहां इसके उत्पादन की अपार संभावना है. बिहार की तुलना में झारखंड की जलवायु मशरूम उत्पादन के लिए बेहतर है, लेकिन बिहार देश का प्रथम मशरूम उत्पादक राज्य बन गया है, जबकि झारखंड अभी बहुत पीछे है. इसके लिए यहां बेहतर आधारभूत संरचना की जरूरत है. दूसरी यहां की सबसे बड़ी समस्या चूहा है, जो मशरूम का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. झारखंड के किसान इस दृष्टि से पिछड़ रहे हैं. यदि मशरूम की खेती पर ध्यान दिया जाए, तो झारखंड देश का प्रथम मशरूम उत्पादक राज्य बन सकता है. इसके लिए सरकार को भी इस दिशा में थोड़ा ध्यान देना होगा. 

(ये लेखक के निजी विचार हैं.)

जितना भव्य भवन उतना भव्य कार्य खड़ा करना है

1-3-2.jpeg

देश में संघ कार्य गति पकड़ रहा है, व्यापक हो रहा है। आज जिस पुनर्निर्मित भवन का यह प्रवेशोत्सव है उसकी भव्यता के अनुरूप ही हमें संघ कार्य का रूवरूप भव्य बनाना है और हमारे कार्य से उसकी अनुभुति होनी चाहिए। यह कार्य पूरे विश्व तक जाएगा और भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन करेगा, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। और हम अपनी इसी देह, इन्हीं आखों से बनते देखेंगे, यह विश्वास है। लेकिन संघ के स्वयंसेवकों को इसके लिए पुरुषार्थ करना होगा। हमें इसके लिए कार्य को सतत विस्तार देना होगा।’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने झंडेवालान में पुनर्निर्मित ‘केशव कुंज’ के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।

उन्होंने आगे कहा कि आज संघ के विभिन्न आयामों के माध्यम से संघ कार्य विस्तृत हो रहा है। इसलिए अपेक्षा है कि संघ के स्वयंसेवक के व्यवहार में सामर्थ्य, शुचिता बनी रहे। श्री भागवत ने कहा कि आज संघ की दशा बदली है, लेकिन दिशा नहीं बदलनी चाहिए। समृद्धि की आवश्यकता है, जितना आवश्यक है उतना वैभव होना चाहिए भी, लेकिन ऐसा मर्यादा में रहकर होना चाहिए। श्री केशव स्मारक समिति का यह पुनर्निर्मित भवन भव्य है, इसकी भव्यता के अनुरूप ही कार्य खड़ा करना होगा।

सरसंघचालक जी ने इस अवसर पर संघ के आरम्भ से ही आद्य सरसंघचालक द्वारा झेली अनेक कठिनाइयों का उल्लेख किया और नागपुर में पहले कार्यालय ‘महाल’ की शुरुआत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और सूत्रों का संचालन यहां से होता है, इसलिए यहां एक कार्यालय की आवश्यकता महसूस हुई और उस आवश्यकता के अनुसार यहां कार्यालय बनाया गया है। उन्होंने कहा, आज यह भव्य भवन बन जाने भर से संघ स्वयंसेवक का काम पूरा नहीं होता। हमें ध्यान रखना होगा कि उपेक्षा और विरोध हमें सावधान रखता है, लेकिन अब अनुकूलता का वातावरण है हमें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सरसंघचालक जी ने कहा कि कार्यालय हमें कार्य की प्रेरणा देता है, लेकिन उसके वातावरण की चिंता करना प्रत्येक स्वयंसेवक का कर्तव्य है।

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष पूज्य गोविंददेव गिरी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आज श्री गुरुजी की जयंती है इसलिए पावन दिन है। आज शिवाजी की भी जयंती है। शिवाजी संघ की विचार शक्ति हैं। कांची कामकोटि पीठ के तत्कालीन शंकराचार्य परमाचार्य जी ने एक बार एक वरिष्ठ प्रचारक से कहा था कि संघ प्रार्थना से बढ़कर कोई मंत्र नहीं है। गोविंददेव गिरी जी ने छावा फिल्म का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्रपति ने ऐसे मावले तैयार किए, जो थकते नहीं, रुकते नहीं, झुकते नहीं और बिकते नहीं। संघ के स्वयंसेवक छत्रपति शिवाजी के तपोनिष्ठ मावलों सरीखे ही हैं। हम हिन्दू भूमि के पुत्र हैं, संघ राष्ट्र की परंपरा को पुष्ट करते हुए राष्ट्र की उन्नति की बात करता है।

उदासीन आश्रम दिल्ली के प्रमुख संत राघावानंद जी महाराज ने अपने संक्षिप्त आशीर्वचन में कहा कि संघ 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है तो इसके पीछे डाक्टर साहब का प्रखर संकल्प ही है। संघ ने समाज के प्रति समर्पण भाव से कार्य किया है, समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। इसलिए संघ कार्य सतत बढ़ रहा है।

श्री केशव स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने शुरू से लेकर अब तक के केशव कुंज के

पुनर्निर्माण के विभिन्न पड़ावों की विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 1939 से ही संघ का काम रहा है। तब झंडेवालान में इसी स्थान पर एक छोटा सा भवन बनाया था जिसमें संघ कार्यालय का कुछ हिस्सा बना था। लेकिन आगे 1962 में इसका विस्तार करके अन्य कक्ष बनाए गए थे। 1969 में श्री केशव स्मारक समिति का गठन हुआ।80 के दशक में आवश्यकता के अनुसार भवन का और विस्तार हुआ। साल 2016 में पूज्य सरसंघचालक जी ने ही अपने करकमलों से इसी स्थान पर पूजानुष्ठान के साथ श्री केशव स्मारक समिति के द्वारा निर्मित केशव कुंज के तीन टॉवर वाले इस भवन का शिलान्यास किया था। और आज यह पुनर्निर्मित स्वरूप में हम सबके सामने है।

केशव कुंज में मुख्यत: तीन टॉवर हैं—1. साधना 2. प्रेरणा 3. अर्चना। एक आकर्षक और आज की सब आवश्यकताओं से परिपूर्ण अशोक सिंहल सभागार है, आम जन के लिए एक केशव पुस्तकालय है, ओपीडी चिकित्सालय है, साहित्य भंडार है, सुरुचिपूर्ण और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत पुस्तकों के लिए सुरुचि प्रकाशन है। केशव कुंज की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग के लिए 150 किलोवाट का सोलर प्लांट है, कचरे के उचित निस्तारण रीसाइकिलिंग के लिए 140 केएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट है। पूर्व की तरह ही नूतन भवन में एक सुंदर-दिव्य हनुमान मंदिर है।

कार्यक्रम में ऐसे कुछ सेवा प्रदाताओं का प्रतिनिधि रूप में सम्मान किया गया जिन्होंने भवन के निर्माण में विविध कामों में योगदान दिया है।

कार्यक्रम में मंच पर सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले, उत्तर क्षेत्र संघचालक श्री पवन जिंदल, दिल्ली प्रांत संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल भी उपस्थित थे। प्रवेशोत्सव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्ढा, संघ के सहसरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रचारक श्री सुरेश सोनी, सम्पर्क प्रमुख श्री रामलाल, सह प्रचार प्रमुख श्री नरेन्द्र ठाकुर, श्री इंद्रेश कुमार, श्री प्रेम गोयल, श्री रामेश्वर सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्वयंसेवक उपस्थित थे।

“Our work must uphold the grandeur of this new building”

1-18.jpeg

“The work of the Rashtriya Swayamsewak Sangh (RSS) is gaining momentum across the country and expanding day by day. Today is the celebration of the homecoming to this newly reconstructed building. Our work should also be as grand as this building. Our work should reflect that grandness. We believe that this work will reach across the world and again take Bharat to the position of Vishwaguru. Bharat will soon become Vishwaguru, and we are confident that we will witness this in our lifetime. However, for this to happen, every Swayamsevak must work selflessly and remain committed to the cause,” said RSS Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat at the Praveshotsav of RSS’ newly reconstructed Keshav Kunj, at Jhandewalan in Delhi on February 19, 2025 evening.

He further stated that Sangh’s activities are expanding in multiple dimensions; therefore, every Swayamsevak must embody purity and the capability to execute responsibilities effectively. Shri Bhagwat further emphasised that while the conditions of the Sangh (in comparison to the previous times of hardship) has changed, its direction should not change. Prosperity is a necessity—we must have what we need, but it should be attained with limits. He said, “The newly constructed building by Keshav Smarak Samiti is undoubtedly grand. However, with this grandeur comes responsibility, and we must work accordingly to uphold its stature.”

On this occasion, Sarsanghchalak Dr Bhagwat remembered RSS founder and first Sarsanghchalak Dr Keshav Baliram Hedgewar and his struggles during the initial period of the Sangh, which began in Mahal, Nagpur. He noted that Delhi, being the national capital, serves as the center of numerous activities and plays a crucial role in providing direction. Therefore, having a structure that meets the requirements was essential, and thus, this Karyalaya came into existence. While the building is now ready, the Sangh’s work does not end here. We must always keep in mind that criticism and opposition keep us vigilant. Even in a positive environment, we must remain cautious.

He further advised Swayamsevaks that while the Karyalaya inspires us to work, it is the duty of every Swayamsevak to maintain a positive environment within the building.

Shri Ram Janmabhoomi Nyas Treasurer, Pujya Govinddev Giri Ji Maharaj, in his Aashirvachan, said that today is a sacred day because it is the Jayanti of Shri Guruji and also of Chhatrapati Shivaji Maharaj, who represents the ideological strength of the Sangh.

He recalled that the then Shankaracharya of Kanchi Kamakoti Peeth, Paramacharya Ji, once told a senior Pracharak that there is no greater mantra than the Sangh Prarthna. While mentioning the film ‘Chhaava’, based on the courageous life of Chhatrapati Sambhaji Maharaj, son of Shivaji Maharaj, Govinddev Giri Ji reminded how Chhatrapati Shivaji nurtured mavalas who never get tired, never stops, never surrenders and who cannot be bought by anybody. He reassembled the Sangh Swayamsevaks with mavalas, the soldiers, of Chhatrapati Shivaji. He emphasised that we are the sons of Hindu Bhumi and Sangh always talks about the progress of country on the line of tradition of Bharat.

In his brief Aashirvachan, Pujya Raghavanand Ji Maharaj, the head saint of Udaseen Ashram, Delhi, said that the Sangh is about to complete 100 years due to the unwavering resolve of Doctor Saheb. The Sangh has worked with a spirit of dedication to society and for the upliftment of all sections of the community. This is why the work of the Sangh is continuously on progress.

Addressing the Swayamsevaks, the President of Keshav Smarak Samiti, Shri Alok Kumar Ji, shared insights into the various stages of the reconstruction of Keshav Kunj, Jhandewalan, which began in 2016. It is noteworthy that this RSS Karyalaya came into existence in 1939. At that time, a small building was constructed at this very location in Jhandewalan. Later, in 1962, it was expanded to include additional rooms. In 1969, the Keshav Smarak Samiti was formed. During the 1980s, the building was further expanded as per the requirements. In 2016, Pujya Sarsanghchalak Ji laid the foundation stone for the reconstruction of this three-tower building of Keshav Kunj, built by the Keshav Smarak Samiti, through sacred rituals. Today, it stands before us in its newly reconstructed form.

Keshav Kunj primarily consists of three towers—1. Sadhana, 2. Prerana, and 3. Archana. It houses the Ashok Singhal Auditorium, which is modern and well-equipped to meet contemporary needs. There is also the Keshav Library, an OPD clinic, Suruchi Prakashan and others. To support its electricity needs, Keshav Kunj is equipped with a 150-kilowatt solar plant. For proper waste management and recycling, a 140 KLD capacity STP (Sewage Treatment Plant) has been installed. The newly built karyalaya also has a beautiful and divine Hanuman Mandir.

During the event, people who contributed in the construction of these buildings were honoured.

On the stage, Sarkaryavah Shri Dattatreya Hosabale, Uttar Kshetriya Sanghchalak Shri Pawan Jindal and Delhi Prant Sanghchalak Dr. Anil Aggarwal were present.

The Praveshotsav was attended by Union Home Minister Amit Shah, Defense Minister Rajnath Singh, Health Minister JP Nadda, RSS Sah-Sarkaryavah Dr Krishna Gopal, Shri Arun Kumar, senior Pracharak Shri Suresh Soni, Sampark Pramukh Shri Ramlal, Sah-Prachar Pramukh Shri Narendra Thakur, Shri Indresh Kumar, Shri Premji Goyal, Shri Rameshwar, and numerous senior functionaries and Swayamsevaks.